लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने एक जून से कोरोना संक्रमण के चलते राज्य में लागू कोरोना कर्फ्यू में सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक की ढील दी है. फिलहाल, शनिवार और रविवार को साप्ताहिक बंदी जारी रहेगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिन जिलों में 600 से ज्यादा सक्रिय मामले हैं, वहां एक और हफ्ते के लिए कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि 55 जिलों में कोरोना कर्फ्यू में ढील दी गई है. सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक कुछ शर्तों के साथ ढील दी जाएगी.


इन जिलों में नहीं मिलेगी छूट  
भले ही यूपी के 55 जिलों में कोरोना कर्फ्यू में ढील दी गई है लेकिन, फिलहाल मेरठ, लखनऊ, मुरादाबाद, वाराणसी गाजियाबाद जैसे जिलों को इस अनलॉक में राहत नहीं मिलेगी. इसके अलावा मुज़फ्फरनगर, बरेली, झांसी, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, प्रयागराज, लखीमपुर खीरी, सोनभद्र और जौनपुर जैसे जिलों में भी अभी राहत नहीं दी जाएगी. इसके अलावा अन्य जिलों को वीकेंड लॉकडाउन की नई गाइडलाइन के साथ खोला जाएगा. 


लगातार बढ़ाया जा रहा था कोरोना कर्फ्यू
गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश में चार मई से किस्तों में आंशिक कोरोना कर्फ्यू लगातार बढ़ाया जा रहा है. इसके पहले शुरू में शनिवार और रविवार और बाद में शुक्रवार की रात आठ बजे से मंगलवार सुबह सात बजे तक के लिए सरकार ने आंशिक कोरोना कर्फ्यू घोषित किया था. चार मई के बाद से लगातार कोरोना कर्फ्यू की अवधि बढ़ाई जा रही थी. 


ये भी पढ़ें: 


Uttar Pradesh Unlock: यूपी में 1 जून से शर्तों के साथ मिलेगी लॉकडाउन से छूट, जानें कहां और किस तरह की मिलेगी राहत