UP News: साउथ कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों की गोलियों का शिकार उत्तर प्रदेश के उन्नाव का एक मजदूर बन गया. जिसकी गोली लगने से मौत हो गई. आतंकियों ने उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के असोहा थाना क्षेत्र के समाधा के भटपुरा गांव में रहने वाले मजदूर मुकेश की हत्या कर दी है. पुलवामा में यूपी के जिला उन्नाव के रहने वाले मजदूर की टारगेट किलिंग से हड़कंप मच गया. आतंकियों की यह घटना साउथ कश्मीर के पुलवामा में तुमची नौपोरा इलाके की है. मजदूर की पहचान मुकेश कुमार के तौर पर हुई है. मुकेश कुमार मजदूरी करने जम्मू कश्मीर गए थे.


 मौत की सूचना मिलते ही गांव में पसरा सन्नाटा


कश्मीर पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी है. बताया गया है कि आतंकवादियों ने पुलवामा के तुमची नौपोरा इलाके में यूपी के मुकेश नाम के एक मजदूर पर गोलीबारी की, जिसने बाद में दम तोड़ दिया. इसके बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. मजदूर मुकेश की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मुकेश के परिवार के लोगों ने बताया कि करीब 5 महीने पहले वह मजदूरी में ईंट पथाई का काम करने लिए जम्मू कश्मीर गए थे. रोजाना वो परिवार के लोगों से फोन पर बात किया करते थे.






पिछले दो दिनों से आंतकवादी कश्मीर में कर रहे हैं गोलीबारी


वहीं गांव में भी जम्मू कश्मीर में मुकेश की मौत की सूचना पर मातम पसरा रहा. आपको बता दें कि पिछले दो दिनों से कश्मीर में आतंकवादी गोली बारी कर रहे हैं. कल आतंकियों ने कश्मीर पुलिस के इंस्पेक्टर मसरूर वानी को तीन गोलीमार दी थी. जिनका फिलहाल अभी इलाज जारी है और आज दोपहर करीब पौने एक बजे मजदूर मुकेश पर फायरिंग कर दी. जिसके बाद आनन फानन उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.


UP Politics: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर भड़के रामगोपाल यादव, सपा सांसद ने बताया बुद्धिहीन