UP News: उन्नाव में एडीजी ने एसपी समेत अन्य अधिकारियों के साथ कानून-व्यवस्था को लेकर की बैठक, त्योहारों को लेकर दिए ये निर्देश
उन्नाव में एडीजी ने एसपी समेत अन्य अधिकारियों के साथ कानून-व्यवस्था को लेकर बैठक की. भू माफिया व टॉप टेन अपराधियों के खिलाफ हुई कार्रवाई को लेकर सवाल किए.
उन्नाव में ADG जोन ने SP और अन्य अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की. ADG जोन ने उन्नाव के भू माफिया, गैंगस्टर एक्ट व टॉप टेन अपराधियों के खिलाफ हुई कार्रवाई को लेकर सवाल जवाब किया. गंगाघाट, अचलगंज, बिहार व आसीवन थाना के प्रभारी निरीक्षक IGRS निस्तारण में लापरवाही पर ADG ने कड़ी फटकार लगाते हुए सुधार की चेतावनी दी है. ADG जोन ने 3 साल में जिनके खिलाफ गैंगेस्टर की कार्रवाई हुई है, इनकी संपत्ति ज़ब्तीकारण कार्रवाई के आदेश SP को दिए हैं.
ADG जोन ब्रजभूषण बुधवार को उन्नाव पुलिस लाइन में कानून व्यवस्था की समीक्षा करने पहुंचे. ADG जोन को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. SP दिनेश त्रिपाठी, ASP शशिशेखर सिंह ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया. ADG जोन ने पुलिस लाइन में नवनिर्मित अतिथि ग्रह का लोकार्पण किया. मीडिया से बातचीत में ADG जोन ब्रजभूषण ने कहा कि जो घटनाए हुई हैं, उन पर कार्रवाई हुई है जो शातिर अपराधी हैं, माफिया हैं. ऐसे अपराधियों की लगभग 13.5 करोड़ों की संपत्ति जब्त की गई है. शराब माफियाओं की लगभग 4 करोड की प्रॉपर्टी जप्त की गई है.
गंगाघाट में भू माफियाओं की लगभग 6 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई है. 125 से ज्यादा आपराधी जिला बदर किए गए हैं. सारे त्यौहार इस वर्ष अच्छे माहौल में हुए कहीं पर कोई वैसी बात नहीं रही. नवरात्रि दुर्गा पूजा दशहरा आ रहा है, इसके अलावा बरावफात आएगा. इसको लेकर निर्देश दिए हैं कि तैयारी कर ली जाए आने वाले त्यौहार संवाद के माध्यम से पुलिस बंदोबस्त के माध्यम से अच्छे माहौल में संपन्न हो आम जनता की जो समस्याएं हैं उनका थाने लेवल पर निस्तारण हो. थाना लेवल पर सुनवाई नहीं होती है, तब मुख्यमंत्री हेल्पलाइन ऑनलाइन एप्लीकेशन डालते हैं.
कुछ थानों की परफॉर्मेंस अच्छी नहीं थी उनको चेतावनी दी है. पिछले 3 साल में अवैध शराब की अच्छी रिकवरी हुई है. मादक पदार्थों की रिकवरी हुई है जो भी घटना हुई है उनके समीक्षा की जाएगी. जिसमें गैंगस्टर की कार्रवाई बनती है, अभी तक नहीं हुई है उन पर गैंगेस्टर की कार्रवाई की जाएगी. ADG ने कहा कि पिछले 3 सालों में जिन अपराधियों पर गैंगस्टर लगा है, उन अपराधियों की अवैध प्रॉपर्टी का आकलन कराकर संपत्ति जब्तीकरण की जाएगी.
इसे भी पढ़ें:
Exclusive: जब अखिलेश यादव से नीतीश कुमार पर हुआ सवाल, गिनाए KCR और ममता बनर्जी के भी काम