Unnao Accident News: उन्नाव में कोहरे की धुंध में शराब पीकर स्लीपर बस चला रहे ड्राइवर की लापरवाही की वजह से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा हुआ है. गुजरात के राजकोट से लखीमपुर खीरी जा रही स्लीपर बस डीसीएम में तेज धमाके के साथ जा घुसी. इस हादसे के बाद बस में सो रहे यात्रियों में चीख पुकार मच गई और कई यात्री बस के साइड शीशे तोड़कर बाहर कूद गए. वहीं बस के केबिन में फंसने से 3 यात्रियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और शीशा तोड़कर कूदने में एक महिला को पीछे से आ रहे वाहन ने रौंद दिया. इस तरह से इस हादसे में 4 की मौत हो गई.


इस हादसे के बाद पुलिस ने यूपीडा की मदद से रेस्क्यू कर शवों को बाहर निकाला और 10 गंभीर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं घटना की जानकारी पर डीएम अपूर्वा दुबे ने एसडीएम अंकित शुक्ला को तत्काल मौके पर भेजा. एसडीएम ने सीओ के साथ यात्रियों को पंचायत भवन में रुकवाकर खाने पीने का इंतजाम कराकर 3 बसों से गंतव्य के लिए रवाना किया. इसके साथ ही डीएम ने सीएमओ को घायलों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं.


ड्राइवर ने पी रखी थी शराब  


बस सवार एक यात्री के मुताबिक हादसे के दौरान चालक ने शराब पी रखी थी और हादसे के दौरान बस में 70 से अधिक सवारियां सफर तय कर रहीं थीं. इस हादसे के बाद बस में सो रहे यात्रियों में चीख पुकार मच गई और कई यात्री बस के साइड शीशे तोड़कर बाहर कूद गए. डीएम ने यात्रियों से बातचीत कर हर स्तर की मदद का आश्वासन दिया और एसडीएम अंकित शुक्ला व सीओ हसनगंज को यात्रियों की देखरेख में लगाया. इस हादसे को लेकर एसडीएम ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और यात्रियों की मदद की जा रही है. सभी को 3 बसों के माध्यम से उनके स्थानों तक भेजा जा रहा है. 


Mahoba News: झांसी-मिर्जापुर हाईवे पर मस्जिद में घुसा कंटेनर पलटा, चालक सहित 40 भैंसों की मौत