Unnao News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां आवारा पशुओं से तंग आकर एक किसान ने आत्महत्या की कोशिश की है. किसान को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया. किसान की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. फिलहाल मामले की जानकारी होते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर किसान का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.


पुलिस ने जानकारी दी है कि अन्ना मवेशियों के आतंक से परेशान वृद्ध किसान ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था. जिसे गंभीर हालत में उपचार के लिए सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. इमर्जेंसी वार्ड में पहुंचते ही डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि सैकड़ों की तादाद में आवारा पशु उनके गांव में घूम रहे हैं जो आए दिन उनकी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं.


जानकारी के अनुसार थाना दही क्षेत्र के गांव कोईथर का मजरा मर्दनखेड़ा निवासी राजकुमार शनिवार को गांव के बाहर स्थित अपने खेत पर गया था. दोपहर में खेत से लौटा राजकुमार अपने घर पर अकेला था. जहां उसे पड़ोसियों ने बेसुध पड़ा देखा. आशंका है कि उसने अपने घर पर कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया. जिसकी जानकारी पड़ोसियों ने उसके बेटों दीपक और मानस को फोन कर सूचना दी.


ग्रामीण ने आनन फानन में किसान को एम्बुलेंस की मदद से नवाबगंज सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए राजकुमार को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. पड़ोसी शारिक अहमद और अनूप सिंह ने बताया कि राजकुमार शनिवार दोपहर अपने खेतों पर गया था. जहां छुट्टा मवेशियों ने उसके तकरीबन 15 बिस्वा खेत में खड़ी धान की फसल को नुकसान पहुचाया था. इससे आहत होकर किसान ने जहरीला पदार्थ निगल लिया. फिलहाल पुलिस ने परिजनों की सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिसा का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल पाएगा.


यह भी पढ़ेंः 
Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में रामलला के तीनों विग्रहों से जुड़े निर्माण कार्य पर बड़ा अपडेट, जानें कब तक होंगे तैयार?