Unnao News: उन्नाव में सरस्वती मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर निलंबित, छात्रों ने लगाए गंभीर आरोप
UP Unnao News: उन्नाव के सरस्वती मेडिकल कॉलेज के 16 छात्रों ने कॉलेज प्रशासन की तरफ से मनमाने तरीके से फेल करने का आरोप लगाया था. जिसके बाद एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है.
UP Unnao News Today: उन्नाव के सोहरामऊ थाना क्षेत्र स्थित सरस्वती मेडिकल कॉलेज उन्नाव में छात्र-छात्राओं को प्रताड़ित करने, दुर्भावना से फेल करने के मामले में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. सौरभ कंवर को निलंबित कर दिया गया है. वहीं कॉलेज के एमबीबीएस (MBBS) थर्ड ईयर के 16 छात्र-छात्राओं ने राजभवन में कॉलेज प्रशासन की तरफ से मनमाने तरीके से फेल करने और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. जिसके बाद पूरे मामले में राज्यपाल ने छत्रपति शाहूजी महाराज चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय पाठक को मामले की जांच के निर्देश दिए थे.
मामले की जांच के बाद प्रो. विनय पाठक ने जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज कानपुर के चार डॉक्टरों डिप्टी रजिस्ट्रार अंजलि मौर्य, प्रो. अंशु यादव, प्रो. अनुराधा कालानी, प्रो. ऋचा गिरी की कमेटी बनाकर इस मामले की जांच कराई गई. वहीं इस कमेटी और कुलपति ने मेडिकल कॉलेज प्रशासन और शिकायत करने वाले छात्रों से पूछताछ की, जिसके बाद पूरे घटनाक्रम में प्रथम दृष्टया एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. सौरभ कंवर के कैंपस में रहने पर और प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया.
जबरदस्ती छात्रों कि किया गया फेल?
कॉलेज के प्राचार्य प्रो.आरएन श्रीवास्तव ने डॉ. सौरभ कंवर को निलंबित कर दिया है. 16 छात्र-छात्राओं ने इंटरनल एग्जाम में जबरदस्ती फेल करने की शिकायत की थी. इसके साथ ही दुर्व्यवहार और प्रताड़ना का आरोप भी लगाया था. वहीं पीड़ित छात्रा ने आरोप लगाते हुए उसके सामने आपत्तिजनक बातें करने और न मानने पर फेल करने की धमकी दी गई और परेशान किया गया. छात्रा के परिवारीजनों ने सीएम से मिलकर इस मामले की शिकायत की गई.
सीएम योगी के संज्ञान में आने के बाद एफआईआर दर्ज
जिसके बाद पूरे मामला मुख्यमंत्री योगी के संज्ञान में आने के बाद एफआईआर भी कराई गई है. छात्रा का आरोप है कि उसे ईडी ने अपने कक्ष में पांच घंटे तक बंधक बनाकर रखा. इसके बाद उसने अपने परिवारजनों को पूरी बात बतायी. इसके बाद से उसे लगातार परेशान किया गया. कभी कॉलेज गेट पर रोक लिया जाता था तो कभी फीस न जमा होने की बात कही जाती थी. यही नहीं ईडी डॉ. सौरभ उसके कमरे तक भी जांच के बहाने से आ जाते थे. फोरेंसिक मेडिसिन के प्रैक्टिकल में रोल नंबर भी होल्ड कर लिया गया.
रिजल्ट आया तो मिली गड़बड़ी
14 फरवरी 2024 को जब रिजल्ट आया तो उसमें भी गड़बड़ी मिली. वहीं बताया जा रहा है कि सीएम ऑफिस के आदेश पर 16 मार्च को सोहरामऊ थाने में डॉ. सौरभ कंवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. सीओ सिटी सोनम सिंह ने इस मामले की जांच शुरू की है. एडिशनल एसपी प्रेम चंद्र ने बताया की दिनांक एमबीबीएस की फाइनल ईयर की छात्रा जो सरस्वती मेडिकल कॉलेज नवाबगंज सोहरामऊ उन्नाव में पढ़ती है, उसकी तरफ से एक प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसमें उसकी तरफ से आरोप लगाया गया कि सरस्वती मेडिकल कॉलेज के सौरभ कमल की तरफ से उसका यौन उत्पीड़न के लिए प्रेरित किया गया.
एडिशनल एसपी ने बताया की बार-बार उनकी तरफ से इंटरनल एग्जाम में धमकी दी गई और लगातार 2022 से मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है. इस संबंध में पीड़िता के प्रार्थना पत्र पर एफआईआर दर्ज की गई है. मामले की जांच की जा रही है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.