उत्तर-प्रदेश और उत्तराखंड का सबसे भरोसेमंद चैनल ABP Ganga ने आज एक साल का सफर पूरा कर लिया है। खबरों के लिहाज से ये एक साल काफी चुनौतीपूर्ण भरा रहा, लेकिन आपके प्यार और भरोसे की बदौलत ABP Ganga ने नए कीर्तिमान स्थापित किए। यूपी-उत्तराखंड के करोड़ों दर्शकों के प्यार ने ही इसे आज इस मुकाम पर पहुंचाया। इस मौके पर ABP Ganga के संपादक राजकिशोर ने चैनल की पूरी टीम को बधाई दी। साथ ही उन्होंने अपनी टीम से भी मिलवाया, जिसमें आउटपुट, इनपुट, एंकर्स समेत तमाम विभागों के साथी मौजूद थे।


इस मौके पर उन्होंने कहा कि ABP Ganga की टैग लाइन है, 'खबर आपकी जुबां आपकी''। राजकिशोर ने कहा कि जिस तरह गंगा की धारा अविरल होती है, हमारी कोशिश रही है कि खबरों का प्रवाह तथ्य परक, हर कसौटी पर जांचा परखा गया हो। साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि मां गंगा की तरह ABP Ganga की अविरल धारा बहती रहेगी और दर्शकों का प्यार यूं ही बना रहेगा।


यह भी पढ़ें: ABP Ganga: सत्ता से लेकर अपराध तक, नहीं छूटेगी कोई खबर


गुजरे एक साल में एबीपी गंगा ने सिर्फ खबरें ही नहीं बल्कि सत्ता से उम्मीद रखने वाली आम जनता को सत्ता से संवाद के कई बड़े मंच दिये ताकी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की अनसुनी आवाजें सरकार तक पहुंच सके। अपने सफर के इस छोटे से हिस्से में एबीपी गंगा ने अबतक समाज के हर वर्ग को आगे आने का पूरा मौका दिया.. खास तौर पर... समाज मे आधी आबादी की भागीदारी को बढ़ाने वाली उन महिलाओं को भी सामने लाया गया... जो पर्दे के पीछे रह कर महिला सशक्तिकरण की दिशा में मिसाल बनती जा रही हैं।