Rain Alert: मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में उत्तराखंड, यूपी में भारी बारिश की चेतावनी दी है. मौसम विभाग द्वारा गुरुवार (13 अगस्त) को एक रिपोर्ट जारी कर बताया गया कि अगले दो से तीन दिनों में उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में भारी बारिश होने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने कई क्षेत्रों, खासकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी और पश्चिमी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में अचानक बाढ़ आने को लेकर मध्यम से भारी खतरे की चेतावनी दी है. वहीं पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन होने से लोगों को परेशानी हो सकती है.


आईएमडी द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार 14 सितंबर तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. बता दें कि सितंबर में हुई बारिश ने यूपी के पिछले 40 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है. बुधवार देर रात से भारी बारिश हो रही है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मौसम में कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिल रहा है. अगले कुछ दिनों तक बारिश होते रहेगी. आईएमडी के अनुसार मध्य भारत में उत्पन्न दबाव क्षेत्र अगले कुछ दिनों तक उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश ला सकता है.


बारिश के कारण उत्तराखंड में स्कूल बंद
उत्तराखंड में हाल ही में मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए अलर्ट के बाद, राज्य के चार जिलों में स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं. यह निर्णय संभावित मौसम संबंधी आपात स्थितियों को देखते हुए सुरक्षा को प्राथमिकता देने के उद्देश्य से लिया गया है. जिन जिलों की स्कूलों की छुट्टियां घोषित की गई हैं उनमें देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और उधम सिंह नगर का नाम शामिल है. सभी नागरिकों को मौसम के प्रति सतर्क रहने और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है.


यूपी में अब तक 10 लोगों की गई जान
मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में अगले 48 घंटों में कई जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश की संभावना है. इस दौरान कुछ जगहों पर बादलों की गरज के साथ बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है. पश्चिमी यूपी की कई जगहों पर बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट भी जारी किया है. संभाग में 20-30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज सतही हवा चलने की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग ने आज भी कई जगहों पर भारी बरसात की चेतावनी जारी की है. इस बीच पिछले 24 घंटों में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 10 लोगों को अपनी जान तक गंवानी पड़ी है. 


ये भी पढ़ें: Mahoba News: महिलाओं ने आबकारी इंस्पेक्टर को दौड़ाया, शराब ठेका गांव से हटाए जाने को लेकर कर रही थी प्रदर्शन