यूपी-उत्तराखंड में अगले तीन दिन भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों में स्कूल बंद का आदेश
UP Rain Update: मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखंड में 12 से 14 सितंबर तक हल्की से मध्यम बारिश के आसार है, इसके साथ ही कुछ स्थानों पर भारी से अत्यधिक भारी वर्षा हो सकती है.
UP Uttarakhand Rain Update: उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में सितंबर के महीने में भी मॉनसून मेहरबान है और यूपी के अलग-अलग हिस्सों में बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अगले दो से तीन दिन उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और उसके आसपास के क्षेत्रों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है.
यूपी के अलीगढ़ में भारी बारिश को देखते हुए शुक्रवार (13 अगस्त) को स्कूलों का अवकाश घोषित किया गया है. डीएम ने सभी तरह के बोर्ड से जुडे कक्षा-12 तक के स्कूल बंद रहने का आदेश दिया है. वहीं मैनपुरी में भारी बारिश के कारण शुक्रवार (13 सितंबर) को कक्षा 1 से 8वीं तक के सभी सरकारी, गैर सरकारी और परिषदीय स्कूल बंद रखने का आदेश जारी हुआ है.
वहीं रुद्रपुर डीएम उदयराज सिंह ने भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए कल शुक्रवार (13 अगस्त) को उधम सिंह नगर जिले में 1 से 12 तक के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रखने का आदेश दिया है. इसके अलावा भारी बारिश के चलते नैनीताल जिले में भी कल स्कूल बंद रहेंगे. उत्तरकाशी में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने शुक्रवार (13 सितंबर) को जनपद के सभी शासकीय, गैर शासकीय, निजी विद्यालयों में कक्षा-1 से 12 तक एवं आंगनबाड़ी केद्रों में अवकाश घोषित किया है. मौसम विभाग के द्वारा जारी किए गए बारिश के अलर्ट के बाद जिलाधिकारी देहरादून द्वारा भी स्कूल बंद के आदेश जारी किए हैं.
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखंड में 12 से 14 सितंबर तक हल्की से मध्यम बारिश के आसार है, इसके साथ ही कुछ स्थानों पर भारी से अत्यधिक भारी वर्षा हो सकती है. मौसम विभाग ने कई क्षेत्रों, खासकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी और पश्चिमी मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में अचानक बाढ़ आने को लेकर मध्यम से भारी खतरे की चेतावनी दी है. आईएमडी ने कहा कि वर्षा के कारण निचले और पूरी तरह से जलमग्न क्षेत्रों में बाढ़ आ सकती है.
(पीटीआई भाषा इनपुट के साथ)
CM योगी की मंत्रिपरिषद बैठक में बड़ा फैसला, उपचुनाव से पहले बदले मंत्रियों के प्रभार वाले जिले