(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Top 5 News Headlines: विपक्ष महाजुटान पर क्या बोले डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, पढ़ें यूपी की पांच बड़ी खबरें
ABP News पर दोपहर की बड़ी खबरें: 23 जून 2023 की दोपहर बड़ी खबरें. विपक्षी दलों की बैठक समेत राजनीति और क्राइम की बड़ी खबरें. एक क्लिक में पाएं सभी खबरें एक साथ.
पटना में विपक्षी दलों की बैठक पर ओम प्रकाश राजभर का बड़ा बयान: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पटना में विपक्षी दलों की बैठक हो रही है, जिसे लेकर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर की प्रतिक्रिया सामने आई है. राजभर ने एक बार फिर से विपक्षी दलों को बसपा सुप्रीमो मायावती से बात करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि सभी विपक्षी दलों को मायावती से मिलकर बात करनी चाहिए और उन्हें विपक्षी दलों के साथ आने के लिए मनाना चाहिए, यही नहीं उन्होंने तो ये तक कहा कि अगर वो प्रधानमंत्री बनने पर मानती है तो उनकी इस बात को भी माना जाए. Read More
'विपक्षी गठबंधन बुरी तरह होगा नाकाम'
पटना में विपक्षी दलों की हो रही बैठक पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन बुरी तरह नाकाम होगा और 2024 में बीजेपी (BJP) की सरकार बनेगी. नीतीश कुमार की अगुवाई में 11 बजे से शाम चार बजे तक गैर बीजेपी नेता बैठक कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी एकता की बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. बीजेपी को हराने के लिए विपक्षी नेताओं की बैठक में साझा एजेंडे पर सहमति बनने की उम्मीद है. Read More
मिशन 2024 के लिए मायावती ने बदली रणनीति?
लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है. एक तरफ जहां बीजेपी यूपी में मिशन 80 के तहत पार्टी संगठन को और मजबूत करने में जुटी हैं तो वहीं दूसरी तरफ विरोधी दलों की आज पटना में एक महाबैठक है, जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार होगी. इस बैठक में सपा, कांग्रेस समेत कई बड़े राजनीतिक दल एक साथ एक मंच पर आने की तैयारी कर रहे हैं, इस बीच बसपा सुप्रीमो मायावती एक अलग रणनीति के साथ नजर आ रही है. Read More
अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में 16 लोगों की गवाही पूरी
सपा नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम का दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में गवाही का सिलसिला जारी है. रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट में मुकदमे की सुनवाई हो रही है. अब्दुल्ला आजम की ओर से गवाहों को पेश किया जा रहा है. अब तक 16 गवाहों ने के बयान कोर्ट में दर्ज हो चुके हैं. बचाव पक्ष अब्दुल्ला आजम की ओर से 16वें गवाह दिलीप शंकराचार्य का क्रॉस एग्जामिन किया गया. एक और गवाह तंजीम शैलेश को डिस्चार्ज कर दिया गया. Read More
ब्रजेश पाठक ने साधा सपा पर निशाना
मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर यूपी के तमाम जनपदों में इन दिनों बीजेपी महाजनसंपर्क अभियान चला रही है. इसी कड़ी में जखनिया विधानसभा के अलीपुर मदरा गांव में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक पहुंचे और एक जनसभा का संबोधित किया. ब्रजेश पाठक ने इस दौरान लोगों को केंद्र व मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई और तमाम योजनाओं की जानकारी दी. Read More