UP Top 5 News Headlines: ज्ञानवापी केस से मुख्य वादी ने खुद को किया अलग, यूपी की पांच बड़ी खबरें
ABP News पर दोपहर की बड़ी खबरें: तीन जून 2023 की दोपहर बड़ी खबरें. यूपी में नए गठबंधन समेत राजनीतिक और क्राइम की बड़ी खबरें. एक क्लिक में पाएं सभी खबरें एक साथ.
ज्ञानवापी केस से मुख्य वादी ने खुद को किया अलग
ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मुकदमे के मुख्य वादी और विश्व वैदिक सनातन संघ के संस्थापक जितेंद्र सिंह बिसेन ने ज्ञानवापी से जुड़े सभी मामलों से खुद को अलग करने की घोषणा की है. इससे पूर्व, जितेंद्र सिंह के वकील शिवम गौड़ ने इस मामले से खुद को हटा लिया था. जितेंद्र सिंह ने इस संबंध में जानकारी दी है. Read More
गोरखपुर के टॉप-10 माफिया राकेश यादव ने किया सरेंडर
यूपी के गोरखपुर में माफियाओं पर पुलिस का शिकंजा कसता चला जा रहा है. माफिया अजीत शाही, सुधीर सिंह के बाद अब माफिया राकेश यादव ने गोरखपुर के सिविल कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. फरार राकेश यादव के घर बुलडोजर चलाने की कवायद को पूरा करने के लिए जीडीए द्वारा नक्शा और अन्य कागजातों की जांच के बाद ही उसके खौफ का काउंटडाउन शुरू हो गया था, उसके घरवाले भी बुलडोजर चलने की उड़ती हुई खबर के बाद से दहशत में रहे हैं. Read More
मुख्तार अंसारी गैंग को लेकर बड़ा खुलासा
समाजवादी पार्टी के विधायक अभय सिंह के साले संदीप सिंह के नागालैंड से बने फर्जी आर्म्स लाइसेंस को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. इस मामले की जांच में अब माफिया मुख्तार अंसारी गैंग और आर्म्स सेक्शन के बीच की मिलीभगत सामने आ रही है, इस मामले की जांच यूपी एसटीएफ के द्वारा की जा रही है. जांच में सामने आया है कि नागालैंड से बनाए गए कई लाइसेंस को यूपी के अलग-अलग जिलों में एक ही समय पर ट्रांसफर किया गया था. Read More
सीतापुर में भीषण सड़क हादसा
सीतापुर में रविवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. ये हादसा सीतापुर में लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ. एनएच पर सुबह इको वैन वैन ने एक अज्ञात वाहन को टक्कर मारी, जिसके बाद ये हादसा हुआ है. इस हादसे में इको वैन सवार दो लोगों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई है. जबकि इस हादसे में करीब 11 लोग घायल हैं. Read More
सीएम योगी बोले- 'हर बेघर व्यक्ति को सरकार की योजना में लाएं अधिकारी'
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अधिकारियों से कहा कि वे प्रत्येक जरूरतमंद बेघर व्यक्ति को सरकार की आवास योजना के दायरे में लाएं और उनके लिए पक्का आवास सुनिश्चित करें. यहां जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, गोरखपुर मंदिर में महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने जनता दर्शन में महिलाओं सहित करीब 400 लोगों की समस्याएं सुनने के दौरान मुख्यमंत्री ने ये निर्देश दिए. Read More