अखिलेश यादव बोले- 'बीजेपी की हालत हो गई खराब'
समाजवादी पार्टी ने शनिवार को हिंदुओं के प्रमुख तीर्थ स्थल नैमिषारण्य से पार्टी के दो दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन का समापन हुआ. इस दौरान अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति और नीतियों की जानकारी दी गयी. वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर के समापन पर संबोधित किया है. Read More


मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने पीएम मोदी की तारीफ की
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने पीएम नरेंद्र मोदी की शान में कसीदे पढ़े. उन्होंने कहा कि नौ साल की सरकार में पीएम मोदी ने गरीबों का कल्याण किया. 2014 में पहली बार प्रधानमंत्री बनने पर नरेंद्र मोदी ने कहा था कि सरकार के खजाने पर सबसे पहला हक गरीबों और मजदूरों का है. क्या किसी को भरोसा था कि चाय बेचने वाला प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री हो सकता है. Read More


जीवा हत्याकांड में CCTV से खुलासा
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की अदालत में हुए संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा हत्याकांड की जांच चल रही है. जीवा हत्याकांड की साजिशकर्ता तक पहुंचने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस को सफलता मिली है. चारबाग से पुराने हाईकोर्ट परिसर तक लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज पुलिस खंगाल रही है. Read More


NIA की जांच में खुलासा
जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ चल रही जांच में कई राज खुल रहे हैं. अब गैंगस्टर द्वारा यूपी से खरीदे गए हथियारों के बारे में जानकारी सामने आई है. सूत्रों की मानें तो बीते चार साल के दौरान लॉरेंस ने यूपी से दो करोड़ रुपए से ज्यादा के विदेशी असलहे और कारतूस खरीदे थे. एनआईए की पूछताछ में लॉरेंस बिश्नोई ने यूपी से असलहे खरीदने की बात कबूल की है. Read More 


बद्रीनाथ हाईवे पर घंटों लग रहा जाम
चारधाम के तीर्थ यात्रियों को बद्रीनाथ हाईवे पर घंटों जाम का सामना करना पड़ रहा है. धारी देवी से लेकर खांखरा तक पांच किमी लंबा जाम लग रहा है. जाम लगने का मुख्य कारण ट्रैफिक की अनियंत्रित व्यवस्था है. धारी देवी के पास सिरोबगड़ डेंजर जोन में एक साथ भारी वाहनों को चलने दिया जा रहा है. इन दिनों चार धाम की यात्रा शबाब पर है. प्रत्येक दिन हजारों की संख्या में तीर्थ यात्री बद्रीनाथ हाईवे से गुजर रहे हैं. Read More