UP Top 5 News: राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवान (Wrestlers Protest) कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. कई राजनीतिक दलों और किसान संगठनों ने उसका समर्थन किया है. इस बीच अखिल उत्तर प्रदेश जाट महासभा (Jaat Mahasabha) भी महिला पहलवानों का समर्थन किया है. उन्होंने डीएम को एक ज्ञापन सौंपकर भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के इस्तीफे और उनकी गिरफ्तार की मांग की है. Read More


एग्जिट पोल के आंकड़े आने के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का उदाहरण देते हुए वापसी का दावा किया है. मुख्यमंत्री बोम्मई ने कहा कि हम बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे. Read More


यूपी में निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए गुरुवार को सुबह सात बजे से वोटिंग जारी है. राज्य के 38 जिलों में शाम छह बजे तक वोटिंग होगी. इस बीच समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सरधना (Sardhana) से विधायक अतुल प्रधान (Atul Pradhan) ने पुलिस और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. Read More


उत्तर प्रदेश के स्वार (Suar) और छानबे (Chhanbey) विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में मतदान प्रतिशत कम रहा और दोनों स्थानों पर क्रमश: 44.95 प्रतिशत और 44.15 फीसद मतदान हुआ. अधिकारियों ने बताया कि मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे संपन्न हुआ. मतगणना 13 मई को होगी. Read More


माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के गुर्गों पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. प्रयागराज (Prayagraj) पुलिस ने अतीक के गुर्गों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. करेली थाना पुलिस ने अतीक के गुर्गों कम्मो और जाबिर समेत 11 लोगों के खिलाफ दर्ज नामजद एफआईआर दर्ज की है. इन सभी पर अवैध तरीके से प्रॉपर्टी हड़पने और धमकी देने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है. Read More