UP में निकाय चुनाव के परिणाम आ रहे हैं. इस बीच भारतीय जनता पार्टी, सपा और बसपा के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. ट्विटर पर मानों वॉर छिड़ गई है. कभी सपा नेता अखिलेश यादव का ट्वीट तो कभी बसपा चीफ मायावती का बयान. तो कभी इन दोनों पर निशाना साधते डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का ट्वीट. यूपी के निकाय चुनाव के परिणाम आने के क्रम में यूपी में सियासत जारी है. यहां पढ़ें आज की पांच बड़ी खबरें
बसपा से मुंह मोड़ रहे मुस्लिम? निकाय चुनाव में बसपा के प्रदर्शन से उठे सवाल
उत्तर प्रदेश में नगरपालिका चुनाव के नतीजों ने बहुजन समाज पार्टी के पुनरुत्थान की उम्मीदों को धराशायी कर दिया है. बसपा को शहरी स्थानीय निकाय चुनाव में करारा झटका लगा. वह मेयर की एक भी सीट जीतने में विफल रही. नगर पालिका परिषद (एनपीपी) और नगर पंचायत (एनपी) अध्यक्ष पदों पर भी पार्टी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. 2017 के निकाय चुनावों में, बसपा ने मेरठ और अलीगढ़ मेयर की सीटों पर जीत हासिल की थी, लेकिन 2023 के चुनाव में दोनों सीटों पर वह तीसरे स्थान पर रही. Read More
निकाय चुनाव के परिणाम पर अखिलेश यादव ने दी बधाई, BJP पर कसा तंज
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी निकाय चुनाव में जीतने वाले सभी प्रत्याशियों को बधाई दी है. इस दौरान उन्होंने निर्दलियों और अन्य दलों का भी जिक्र किया. अपने बधाई संदेश में अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर जुबानी हमला भी बोला. सपा नेता ने लिखा- नगर निकाय चुनावों में जीते सपा के सभी प्रत्याशियों व भाजपा के ख़िलाफ़ लड़कर जीते सभी ‘अन्य’ प्रत्याशियों को भी हार्दिक बधाई! नगरों से थोड़ा बाहर आते ही, हर हथकंडे अपनाकर भी भाजपा बुरी तरह हारी है. Read More
'आजम खान अब गुजरा हुआ कल है, सपा खत्म हो चुकी है', स्वार में जीतने के बाद बोले अपना दल विधायक शफीक
रामपुर की स्वार विधानसभा पर जीत दर्ज करने के बाद नवनिर्वाचित विधायक शफीक अहमद अंसारी ने एबीपी गंगा से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता ने जो प्यार किया है उसके लिए जनता बधाई की पात्र है. उन्होंने कहा, 'हमारे गठबंधन की पूरी टीम आशीष पटेल जी और अनुप्रिया पटेल जी ने जो यहां पर दिशा निर्देश दिए उसका लोगों ने पालन किया और चुनौती स्वीकार करके उसका सामना किया.' Read More
चुनाव जीते पर मौत से हार गए, रिजल्ट से पहले प्रत्याशी को आया हार्ट अटैक
यूपी निकाय चुनाव 2023 का परिणाम घोषित कर दिया गया है. चुनाव परिणाम सामने आते ही जीते हुए प्रत्याशियों में खुशी की लहर दौड़ गई. एक तरफ जहां जीते प्रत्याशी जश्न मना रहे थे, तो वहीं दूसरी तरफ इस रिजल्ट के घोषणा के बाद एक उम्मीदवार के घर में मातम छा गया. दरअसल यूपी के सुल्तानपुर जिले के कादीपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 से संत प्रसाद निर्दलीय उम्मीदवार थे. निकाय चुनाव का रिजल्ट आने के बाद उनकी मौत हो गई. 65 वर्षीय संत प्रसाद चुनाव तो जीत गए, लेकिन मौत से हार गए. मृतक संत प्रसाद फल व्यवसायी थे और हार्ट अटैक आने से उनकी मौत हो गई. Read More
मायावती की चेतावनी पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने किया पलटवार, बोले- फिर चुनाव होगा और...
यूपी नगर निकाय चुनाव के परिणामों के बीच बहुजन समाज पार्टी चीफ मायावती और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गंभीर आरोप लगाए हैं. दोनों नेताओं ने चुनाव आयोग और भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाए हैं. अब उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने उनके आरोपों पर पलटवार किया है. Read More