योगी सरकार पर लगा कॉपी करने का आरोप?
लोकसभा चुनाव के लिए सियासी दलों का फोकस युवा वोटरों पर है. बीजेपी घोषणा पत्र में युवाओं से किए वादे को पूरा करने की कोशिश कर रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेधावी छात्रों को एक लाख पुरस्कार राशि के साथ टैबलेट दिए. लोक भवन में 140 से ज्यादा मेधावी छात्रों को एक लाख का पुरस्कार और टैबलेट बांटे गए. टैबलेट वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बीजेपी सरकार ने दो करोड़ युवाओं को टैबलेट और स्मार्टफोन देने का लक्ष्य रखा है और इस दिशा में तेजी से आगे बढ़ा जा रहा है. Read More


देश की पहली पॉड टैक्सी योजना को मिली मंजूरी
यूपी के ग्रेटर नोएडा में बनने जा रही देश की पहली पॉड टैक्सी को मंजूरी मिल गई है. यहां पर दुनिया का सबसे बड़ा पॉड टैक्सी रूट बनेगा, जो 14.6 किलोमीटर का ट्रैक होगा. ये पूरा योजना 641 करोड़ में बनकर तैयार होगी. इसके लिए इसी सप्ताह ग्लोबल टेंडर जारी किया जाएगा. ये पॉड टैक्सी जेवर एयरपोर्ट से फिल्म सिटी के बीच चलाई जाएगी. जेवर पॉड टैक्सी का रूट लंदन और अबू धाबी समेत तमाम विदेशी पॉड टैक्सी रूट से बड़ा होगा. Read More


मायावती के भाई और भाभी को 46% की छूट पर मिले 261 फ्लैट्स
बीएसपी (BSP) चीफ और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Mayawati) के भाई और भाभी को गलत तरह से फ्लैट आवंटित करने का मामला सामने आया है. ये फ्लैट नोएडा (Noida) के रियल स्टेट (Real State) फर्म लॉजिक्स इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड (Logix Infratech Private Ltd) से जुड़ा हुआ है. अब इसके ऑर्डिट में फर्जीवाडे का खुलासा हुआ है. Read More


8 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
पूर्व सांसद अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या के बाद भी गुर्गों का आतंक कम नहीं हो रहा है. अब अतीक अहमद के गुर्गे फरहान ने जेल से रंगदारी मांगी है. जेल से फोन कॉल कर प्रापर्टी डीलर मोहम्मद अशरफ सिद्धीकी से 50 लाख की रंगदारी मांगी गई है. पीड़ित ने फरहान समेत आठ लोगों के खिलाफ धूमनगंज थाने में एफआईआर (FIR) दर्ज कराई है. Read More


बेटे-बहू से बात करने को तरस रहा है मुख्तार अंसारी
यूपी की बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी अपने बेटे और बहू से बात करने को तरस रहा है. वो एक बार दोनों से बात करना चाहता है. इसलिए उसने अब कोर्ट से गुहार लगाई है. एससीजेएम कोर्ट नंबर 19 में एंबुलेंस प्रकरण में हुई सुनवाई के दौरान मुख्तार ने जज से कहा कि उसका बेटा अब्बास अंसारी यूपी की कासगंज जेल में बंद है और बहू निकहत बानो चित्रकूट जेल में बंद है. Read More