UP Top 5 News Headlines: लू से बलिया में 3 दिनों में 55 लोगों की मौत, रालोद का कांग्रेस के साथ गठबंधन, पढ़ें यूपी की पांच बड़ी खबरें
ABP News पर दोपहर की बड़ी खबरें: 18 जून 2023 की दोपहर बड़ी खबरें. यूपी में नए गठबंधन समेत राजनीतिक और क्राइम की बड़ी खबरें. एक क्लिक में पाएं सभी खबरें एक साथ.
![UP Top 5 News Headlines: लू से बलिया में 3 दिनों में 55 लोगों की मौत, रालोद का कांग्रेस के साथ गठबंधन, पढ़ें यूपी की पांच बड़ी खबरें UP Uttarakhand Top 5 News Headlines Today 18 June 2023 UP Heatwave Death Ballia Congress RLD Alliance UP Top 5 News Headlines: लू से बलिया में 3 दिनों में 55 लोगों की मौत, रालोद का कांग्रेस के साथ गठबंधन, पढ़ें यूपी की पांच बड़ी खबरें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/18/4ce5ec154050b28fd088e743a694a7021687077019259369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लू से बलिया में 3 दिनों में 55 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश का बलिया (Ballia) जिला भीषण गर्मी और लू की चपेट में है. पिछले तीन दिनों में आधिकारिक तौर पर 55 लोगों की मौत अलग-अलग कारणों से हो गई. मौतों के कारणों की जांच और रिसर्च करने रविवार को लखनऊ से वैज्ञानिकों की टीम बलिया पहुंचने वाली है. मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ने रविवार को लू लगने से अब तक दो लोगों की मौत का दावा किया और बाकी मरीजों की मौत अन्य कारणों से हुई. Read More
लोकसभा चुनाव के लिए BJP तैयार
कॉमन सिविल कोड (Common Civil Code) से पूरे देश की भलाई हो सकती है. कॉमन सिविल कोड लागू करने का समय अब आ गया है. देशवासियों की बहुत पुरानी मांग है. केंद्र सरकार कॉमन सिविल कोड के समर्थन में है. ये कहना है गोंडा (Gonda) सदर सीट से बीजेपी (BJP) विधायक प्रतीक भूषण सिंह का. प्रतीक भूषण पीएम मोदी के 9 साल पूरे होने पर बीजेपी सरकार की गोंडा में उपलब्धियां गिनाने पहुंचे थे. Read More
रालोद का कांग्रेस के साथ गठबंधन
पटना (Patna) में विपक्षी दलों की बैठक से पहले उत्तर प्रदेश में सियासी पारा गर्म होने लगा है. पहले समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का बयान आया. इसके बाद अब आरएलडी (RLD) के नेताओं का बयान आया है. यह पूछे जाने पर कि क्या पार्टी कांग्रेस के साथ जाने को तैयार है, इसपर सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा, इस संबंध में फैसला 23 जून को पटना में विपक्षी दलों की बैठक में किया जाएगा. Read More
बीजेपी के खिलाफ विपक्ष का कोई मोर्चा प्रभावी नहीं
उत्तर प्रदेश के मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल (RLD) ने 2024 लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए एकजुट विपक्ष की वकालत की है. आरएलडी ने कहा है कि कांग्रेस (Congress) के बिना कोई भी मोर्चा बीजेपी (BJP) का मुकाबला करने में प्रभावी नहीं हो सकता. Read More
बीजेपी से गठबंधन की कोई बात नहीं
बीजेपी से बढ़ती नजदीकियों पर सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने बड़ा बयान दिया है. वाराणसी सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हुई मुलाकात को सुभासपा प्रमुख ने खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि दोनों नेता एक ही जगह रुके थे लेकिन मुलाकात नहीं हुई. दिल्ली में बीजेपी आलाकमान के साथ बैठक पर उन्होंने कहा कि ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद मिलना होगा. बीजेपी और सुभासपा के बीच गठबंधन में सीट बंटवारे पर ओम प्रकाश राजभर की शर्त है. उन्होंने कहा कि यूपी में आठ लोकसभा सीट सुभासपा को चाहिए. Read More
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)