मंत्री अजय मिश्रा टेनी की बढ़ेंगी मुश्किलें?
इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने शुक्रवार को प्रभात गुप्ता मर्डर केस में अपना फैसला सुना दिया. 2004 में लखीमपुर खीरी में हुए प्रभात गुप्ता हत्याकांड मामले में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा ‘​​टेनी’ के खिलाफ राज्य सरकार द्वारा दायर अपील को कोर्ट ने खारिज कर दिया. अब प्रभात गुप्ता के भाई ने कहा है कि हाई कोर्ट से न्याय नहीं मिला है अब हम सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करेंगे. Read More


यूपी पहुंचा दिल्ली का 'दंगल'
केन्द्र सरकार ने ‘दानिक्स’ कैडर के ‘ग्रुप-ए’ अधिकारियों के तबादले और उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए ‘राष्ट्रीय राजधानी लोक सेवा प्राधिकरण’ गठित करने के उद्देश्य से शुक्रवार को एक अध्यादेश जारी किया. अब इस अध्यादेश पर आम आदमी पार्टी ने जुबानी हमला बोला है. वहीं AAP को अब समाजवादी पार्टी का साथ मिल गया है. Read More


केशव प्रसाद मौर्य को सपा नेता का जवाब
आरबीआई ने 2,000 रुपये के नोट को चलन से बाहर करने की शुक्रवार को घोषणा की. हालांकि इस मूल्य के नोट बैंकों में जाकर 30 सितंबर तक जमा या बदले जा सकेंगे. इस घोषणा के साथ ही सियासी बयानबाजी शुरू हो गई. यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की इस फैसले पर प्रतिक्रिया आई. इसके बाद समाजवादी पार्टी नेता ने उनको करारा जवाब दिया. Read More


शपथ ग्रहण समारोह में नहीं जाएंगे अखिलेश यादव
कर्नाटक में शनिवार को सिद्धारमैया मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद हो रहे इस शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस ने बीजेपी के तमाम विरोधी पार्टियों को बुलाया है. सूत्रों की मानें तो समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को भी इस शपथ ग्रहण समारोह के लिए निमंत्रण भेजा गया था. लेकिन सपा प्रमुख कर्नाटक नहीं जा रहे हैं. Read More


अखिलेश यादव की ताई समद्रा देवी का निधन
इटावा में नेताजी मुलायम सिंह यादव की भाभी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की ताई समद्रा देवी का निधन हो गया है. 84 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. उनका निधन आज सुबह करीब 3 बजे हुआ. वो पिछले काफी समय से बीमार चल रही थीं और सैफई मेडिकल कॉलेज में उनका इलाज चल रहा था. समद्रा देवी मुलायम सिंह यादव के बड़े भाई रतन सिंह यादव की पत्नी थीं. Read More