पूर्व पीएम की पोती ने सीएम धामी से की मुलाकात
पूर्व प्रधानमंत्री की पोती अंद्रीजा मंजरी ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की है. अंद्रीजा मंजरी देश के पूर्व पीएम वीपी सिंह की पोती हैं. उनका ससुराल पक्ष से कोई विवाद चल रहा है. सीएम धामी से मुलाकात के दौरान उन्होंने अपनी बात रखी है, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने एसएसपी को निर्देश देते हुए कहा है कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाना चाहिए. Read More
ऋषिकेश में राफ्टिंग के दौरान पर्यटकों में झगड़ा
ऋषिकेश में गंगा नदी में राफ्टिंग के दौरान मारपीट का एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर यूजर्स जमकर शेयर कर रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि राफ्टिंग के दौरान पर्यटकों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. इसके बाद दोनों ओर से विवाद बढ़ने पर चप्पू से ही मारपीट शुरू हो गई. Read More
BJP के मेयर की लगेगी 'पाठशाला'
उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में बीजेपी ने सभी 17 मेयर सीटों पर जीत दर्ज की. इसके बाद अब सभी मेयर को लखनऊ बुलाया जा सकता है. सूत्रों की मानें तो लखनऊ में मेयर की पाठशाला बीजेपी के ओर से आयोजित की जा सकती है. इसमें पीएम नरेंद्र मोदी को भी बुलाए जाने की तैयारी है. इस बैठक में विकास संबंधित तमाम योजनाओं पर चर्चा हो सकती है. Read More
पुलिस हिरासत में मौत का मामला, छह के खिलाफ FIR
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में जमीन घोटाले से जुड़े आरोपी एक अधिवक्ता की छह दिन पहले पुलिस हिरासत में हुई मौत के मामले में एक चौकी प्रभारी समेत छह अज्ञात पुलिस कर्मियों के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है. एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. Read More
क्या मिलने लगे अखिलेश यादव, जयंत चौधरी और ओम प्रकाश राजभर के सुर?
बीते दिनों में कई विपक्षी नेता बीजेपी के खिलाफ एकजुट होकर महागठबंधन बनाने की तैयारी कर रहे हैं. कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के बाद ये सुर और तेज हुए हैं, साथ ही बीजेपी के विरोधियों का कांग्रेस के प्रति रुख भी नरम पड़ा है. पहले अखिलेश यादव, फिर जयंत चौधरी और अब ओम प्रकाश राजभर के सुर बदले नजर आ रहे हैं. Read More