UP Top 5 News Headlines: चारधाम यात्रा की हुई शुरुआत, बयानों के चलते नंदगोपाल गुप्ता चर्चा में | यूपी की पांच बड़ी खबरें
ABP News पर दोपहर की बड़ी खबरें: 23 अप्रैल 2023 की दोपहर बड़ी खबरें. यूपी निकाय चुनाव समेत राजनीतिक और क्राइम की बड़ी खबरें. एक क्लिक में पाएं सभी खबरें एक साथ.
समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और उनके चाचा शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) अब उत्तर प्रदेश में आगामी नगरपालिका चुनावों के लिए एक साथ प्रचार करेंगे. पार्टी जल्द ही अपने शीर्ष नेताओं के प्रचार कार्यक्रम की घोषणा कर सकती है. यह पहले ही घोषणा की जा चुकी है कि अखिलेश यादव और मैनपुरी सांसद डिंपल यादव (Dimple Yadav) पार्टी की लखनऊ मेयर पद की उम्मीदवार वंदना मिश्रा के लिए तीन-तीन जनसभाएं करेंगे. Read More
यूपी में दो चरणों में होने वाले निकाय चुनाव पर सबकी नजर है. पहले चरण के चुनाव की बिसात पर ही सियासी घमासान छिड़ गया है. एक ओर जहां निषाद पार्टी (Nishad party) ने भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का ऐलान किया, तो वहीं भाजपा के भाव नहीं देने पर भाजपा प्रत्याशियों के खिलाफ अपने प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारकर नया दांव खेल दिया है. ऐसे में अब भाजपा और निषाद पार्टी के प्रत्याशी आमने-सामने आ गए हैं.Read More
उत्तराखंड के उत्तरकाशी (Uttarkashi) जिले में स्थित गंगोत्री (Gangotri) और यमुनोत्री (Yamunotri) मंदिरों के कपाट शनिवार को खुलने के साथ चारधाम यात्रा की शुरुआत हो गई है. मंदिर समितियों के अधिकारियों ने बताया कि गंगोत्री मंदिर के कपाट अपराह्न 12 बजकर 35 मिनट पर खुले, जबकि यमुनोत्री मंदिर के कपाट को अपराह्न 12 बजकर 41 मिनट पर खोला गया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने छह महीने के शीतकालीन अवकाश के बाद गंगोत्री मंदिर के कपाट खुलने के अवसर पर होने वाली आनुष्ठानिक पूजा अर्चना की. Read More
हिंदुओं के प्रमुख तीर्थ चारधाम यात्रा का शुभारंभ हो चुका है. अब श्रद्धालु बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री (Badrinath, Kedarnath, Gangotri, Yamunotri) के दर्शन कर सकेंगे. इसबार भी यहां रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है. यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. केदारनाथ धाम के कपाट खुलने से पहले चारधाम यात्रा के लिए करीब 17 लाख श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है. Read More
योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) नेता रईस शुक्ला के बीजेपी (BJP) में शामिल होने पर अपनी ही पार्टी का खुलकर विरोध किया है. स्थानीय तौर पर रईस शुक्ला (Raish Shukla) और नंद गोपाल गुप्ता नंदी को राजनीतिक रूप से एक-दूसरे का प्रतिद्वंदी माना जाता है. लेकिन इस दौरान मंत्री नंद गोपाल गुप्ता के राजनीतिक सफर पर एक नजर डालते हैं. Read More