(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Top 5 News Headlines: देहरादून तक चलेगी वंदे भारत, नई संसद के मुद्दे पर रामगोपाल के बदले सुर, पढ़ें 5 बड़ी खबरें
उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं. वहीं नई संसद के उद्घाटन को लेकर अपने रामगोपाल यादव अपने पुराने बयान से पलट गए. यहां पढ़ें टॉप 5 खबरें
उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं. वहीं नई संसद के उद्घाटन को लेकर अपने रामगोपाल यादव अपने पुराने बयान से पलट गए. वहीं केंद्र सरकार ने उत्तराखंड को वंदेभारत का तोहफा दिया. इसके अलावा आजम खान को अदालत से राहत के क्या मायने हैं? यहां पढ़ें टॉप 5 खबरें
पीएम मोदी बोले- पहले की सरकारों ने नहीं समझी आपकी जरूरत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने दिल्ली-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए गुरुवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए कहा कि पिछले कुछ सालों में विभिन्न चुनौतियों के बावजूद भारत ने जिस तरह अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत किया है, उसकी दुनिया सराहना करती है. Read More
उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट जारी, 12वीं में तनु चौहान और 10वीं में सुशांत चंद्रवंशी ने किया टॉप
उत्तराखंड बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. हाई स्कूल में सुशांत चंद्रवंशी और इंटर में तनु चौहान ने टॉप किया है. उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट में हाई स्कूल में 108890 और इंटर में 100380 स्टूडेंट पास हुए. तनु चौहान ने 97.60 अंक प्राप्त किए हैं और वो जसपुर की छात्रा हैं. उत्तराखंड बोर्ड हाईस्कूल और इंटर मीडिएट का रिजल्ट परीक्षार्थी उत्तराखंड बोर्ड की वेबसाइट पर uaresult.nic.in देख सकते हैं . साथ ही ubse.uk.gov.in पर भी चेक कर सकते हैं. Read More
नई संसद के उद्घाटन पर बदले रामगोपाल यादव के सुर, कहा- प्रधानमंत्री नहीं राष्ट्रपति का मतलब है...
देश के नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव के सुर अब बदल गए हैं. पहले विपक्षी दलों के विरोध को गलत बताने वाले सपा नेता ने अब इसे लेकर केन्द्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि विपक्ष की मांग एकदम सही है. क्योंकि संंसद का मतलब राष्ट्रपति, राज्यसभा और लोकसभा से होता है. ऐसे में विधानमंडल का प्रधान राष्ट्रपति होता है. इसलिए संसद का उद्घाटन राष्ट्रपति को ही करना चाहिए. Read More
अदालत से राहत के बाद भी बहाल नहीं हो पाएगी आजम खान की सदस्यता, ये है बड़ी वजह
रामपुर की एक विशेष अदालत ने समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आजम खां को 2019 में नफरती भाषण देने के मामले में एक बड़ी राहत देते हुए निचली अदालत द्वारा दी गयी तीन साल कैद की सजा को खारिज कर दिया. खां के वकील विनोद शर्मा ने विशेष एमपी-एमएलए/सत्र न्यायाधीश (द्वितीय) अमित वीर सिंह की अदालत के फैसले के बारे में बताते हुए कहा, “निचली अदालत के खिलाफ हमने अपील दाखिल की थी. आज फैसला हमारे पक्ष में आया है. अदालत ने कहा है कि नफरती भाषण मामले में निचली अदालत का फैसला गलत था. हमें उन सभी मामलों में दोषमुक्त कर दिया गया है.” Read More
चकिया आएगी माफिया शाइस्ता! अशरफ की कब्र पर फूल चढ़ाने जैनब भी आज पहुंच सकती है प्रयागराज, एसटीएफ अलर्ट
माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के 40 दिन पूरे हो गए. आज अतीक और अशरफ का चालीसवां है. इस्लाम धर्म की रवायत के मुताबिक चालीसवे के दिन परिवार के सदस्य व अन्य करीबी मृतक की कब्र पर फूल चढ़ाते हैं और फातिहा पढ़ते हैं. मरहूम यानी मृतक के घर पर धार्मिक पाठ का आयोजन होता है. गरीबों व मिसकीनों खाना खिलाया जाता है. भंडारा किया जाता है साथ ही दान भी किया जाता है. Read More