आजम खान के खिलाफ 1 जुलाई को अगली सुनवाई
सपा नेता आजम खान से संबंधित हेट स्पीच मामले में अभियोजन पक्ष की फाइनल बहस हुई. फाइनल बहस के बाद बचाव पक्ष जिरह करेगा. मामला 2019 लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दौरान भड़काऊ भाषण देने का है. शहजाद नगर थाना क्षेत्र के धमोरा में आजम खान ने भड़काऊ भाषण दिया था. रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट (Rampur MP MLA Court) ने 1 जुलाई को अगली सुनवाई की तारीख तय की है. Read More
अखिलेश यादव बोले- 'BJP ने कुछ नहीं किया काम'
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा है कि बीजेपी (BJP) जबसे सत्ता में आई है देश की अर्थव्यवस्था, सामाजिक सद्भाव और लोकतंत्र को तहस-नहस करने पर तुली है. बीजेपी लोकसभा चुनाव 2024 की पवित्रता भी नष्ट करने की रणनीति बनाने में लगी है. Read More
योगी कैबिनेट की बैठक आज
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक बुधवार को होगी. ये बैठक लखनऊ के लोकभवन में होगी. बैठक में 'यूपी टाउनशिप नीति 2023' और 'यूपी नगर योजना और विकास अधिनियम 1973 (संशोधन) अध्यादेश 2023' समेत कई प्रस्तावों को कैबिनेट से पास किया जा सकता है. Read More
बद्रीनाथ धाम में बकरीद की नमाज नहीं होगी अदा
श्रीबद्रीनाथ धाम में ईद उल-अज़हा त्योहार मनाने को लेकर एक हिंदू संगठन की बैठक हुई थी. यहां नमाज अदा करने को लेकर हिंदू संगठनों के साथ व्यापारिक और तीर्थ पुरोहितों ने बैठक कर एतराज जताया था. बैठक हिंदू संगठन के साथ-साथ बद्रीनाथ व्यापार सभा पंडा पुरोहित तीर्थ पुरोहितों ने की थी. Read More
राम मंदिर के गर्भगृह का ढांचा तैयार
अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर (Ram Mandir) का काम तेजी से चल रहा है. बीते दिनों कुछ तस्वीरें सामने आई थीं. जिसके बाद कहा गया था कि गर्भगृह के छत की ढलाई पूरी हो चुकी है. गर्भगृह के छत की ढलाई पूरी होने के बाद मूर्तियों ने कलाकारी का काम चल रहा था. लेकिन अब निर्माणाधीन मंदिर के प्रथम तल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. Read More