UP Top 5 News Headlines: आज हरिद्वार जाएंगे धरना दे रहे पहलवान, गंगा में बहाएंगे मेडल, यूपी की पांच बड़ी खबरें
ABP News पर दोपहर की बड़ी खबरें: 30 मई 2023 की दोपहर बड़ी खबरें. यूपी में नए गठबंधन समेत राजनीतिक और क्राइम की बड़ी खबरें. एक क्लिक में पाएं सभी खबरें एक साथ.
बजरंग पुनिया का एलान, गंगा में बहाएंगे ओलंपिक मेडल
दिल्ली पुलिस ने रविवार को जंतर-मंतर पर पहलवानों के विरोध-प्रदर्शन के आयोजकों और उनके समर्थकों पर दंगा करने तथा सरकारी कर्मचारियों के काम में बाधा डालने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की थी. वहीं पुलिस ने पहलवानों को संसद भवन के ओर जाने से रोकने के लिए हिरासत में लिया था. इस पहलवानों दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था. अब धरना दे रहे पहलवान बजरंग पुनिया ने अपना ओलंपिक मेडल गंगा में बहाने का एलान किया है. Read More
केशव प्रसाद मौर्य का शायराना अंदाज
उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के बाद विधान परिषद चुनाव में भी बीजेपी (BJP) ने जीत दर्ज की है. अब विधान परिषद उपचुनाव में दो सीटों पर जीत के बाद बीजेपी के सदस्यों की संख्या 84 हो गई है. अब यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इसपर प्रतिक्रिया दी है. Read More
पहलवानों को लेकर बीजेपी पर बरसे अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की पुण्यतिथि पर प्रदेश मुख्यालय और विधानसभा भवन परिसर में उनकी प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर अखिलेश ने कहा कि चौधरी चरण सिंह जी ने किसानों, नौजवानों, मजदूरों को जगाने का काम किया. किसानों की खुशहाली के बिना देश का विकास नहीं होगा. हर वर्ग के लोगों ने चौधरी साहब को किसानों का नेता माना. सपा उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लेती है. Read More
बृजभूषण शरण सिंह के समर्थन में उतरे अयोध्या के साधु संत
भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के समर्थन में अयोध्या के संत उतर गए हैं. सोमवार को अयोध्या में कई बड़े संतों ने एक साथ बैठकर 5 जून को होने वाली राम कथा पार्क में जनचेतना महारैली के एजेंडे को लेकर चर्चा की. बैठक के बाद केंद्र सरकार और राष्ट्रपति महोदय को इस संबंध में एक संयुक्त हस्ताक्षर वाला मांग पत्र भेजा जाएगा. इस मांग पत्र में पॉक्सो एक्ट के उस प्रावधान को समाप्त करने की मांग की जाएगी जो आरोपी को अपना पक्ष रखने की अनुमति दिए बिना गिरफ्तारी की बात कहता है. Read More
कुशीनगर में सीवर की टंकी में गिरने से 4 लोगों की मौत
कुशीनगर में शौचालय की टंकी की सफाई के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ है. टंकी की सफाई कर रहे मजदूर उसी टंकी में गिर गए. इस हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गई है. जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल है. घायल मजदूर को संयुक्त जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों से पुलिस की नोकझोंक भी हुई है. Read More