UP Top 5 News Headlines: जीवा हत्याकांड में घायल बच्ची से मिले सीएम योगी, यूपी की पांच बड़ी खबरें
ABP News पर दोपहर की बड़ी खबरें: आठ जून 2023 की दोपहर बड़ी खबरें. यूपी में नए गठबंधन समेत राजनीतिक और क्राइम की बड़ी खबरें. एक क्लिक में पाएं सभी खबरें एक साथ.
![UP Top 5 News Headlines: जीवा हत्याकांड में घायल बच्ची से मिले सीएम योगी, यूपी की पांच बड़ी खबरें UP Uttarakhand Top 5 News Headlines Today 8 June 2023 Shooter Sanjeev Jeeva Murder Case UP Top 5 News Headlines: जीवा हत्याकांड में घायल बच्ची से मिले सीएम योगी, यूपी की पांच बड़ी खबरें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/08/8fe29c115c218f825af90db21bea0e251686211798054369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ब्रजेश पाठक बोले- 'सपा और केजरीवाल के गठबंधन से BJP नुकसान नहीं'
लखनऊ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और अरविंद केजरीवाल की मुलाकात हुई, जिसे लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा बयान सामने आया है. मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर फतेहपुर पहुंचे उपमुख्यमंत्री ने दावा किया कि सपा और केजरीवाल के गठबंधन से बीजेपी को कोई नुकसान नहीं होगा. यह गठबंधन भी फेल होगा. 2024 में बीजेपी प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी. Read More
अखिलेश यादव के आरोपों पर सुब्रत पाठक का जवाब
लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए बीजेपी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है, जिसके चलते अब पार्टी के बड़े दिग्गज लगातार सम्मेलन कर जनता के बीच पहुंच रहे हैं, ऐसे में कानपुर देहात पहुंचे बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने युवा मोर्चा के सम्मेलन में शिरकत की और मोदी सरकार के नौ सालों में किए गए कामों का बखान किया. इस मौके पर उन्होंने विरोधी दलों पर भी जमकर हल्ला बोला. Read More
बृजभूषण शरण सिंह के निजी सचिव का दावा
पहलवानों के विरोध प्रदर्शन के बीच रविवार को दिल्ली पुलिस की एसआईटी टीम ने बीजेपी सांसद व भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के करीबियों से पूछताछ की. एसआईटी की टीम गोंडा के विष्हनोरपुर गांव पहुंची और पूछताछ के बाद दिल्ली लौट गई. वहीं अगले दिन बीजेपी सांसद भी दिल्ली रवाना हो गए वो इन दिनों अपने अशोका रोड स्थित अपने सरकारी आवास पर हैं. Read More
जीवा हत्याकांड में घायल बच्ची से मिले सीएम योगी
मुख्तार अंसारी के सहयोगी संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की बुधवार को लखनऊ अदालत परिसर के भीतर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड के दौरान कोर्ट परिसर में ही फायरिंग में एक बच्ची को गोली लगी थी. अब बच्ची की एक्स-रे रिपोर्ट सामने आ गई है. वहीं गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ भी लखनऊ के केजीएमयू में भर्ती उस बच्ची से मिलने पहुंचे. Read More
मंत्री नितिन अग्रवाल का विपक्षी दलों पर जुबानी हमला
आबकारी राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल ने समाजवादी पार्टी और विपक्ष पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि विपक्ष मुंगेरीलाल के सपने देखना बंद करे और भूल जाए कि सत्ता मिलनेवाली है. प्रदेश की जनता का भरोसा मोदी और योगी पर है. नितिन अग्रवाल एसएमडी पटेल महाविद्यालय में मिश्रिख लोकसभा के व्यापारी वर्ग सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे थे. नितिन अग्रवाल ने कहा कि व्यापारी सरकार को टैक्स देते हैं. अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी व्यापारी हैं. व्यापारी सरकार से सुरक्षा और संरक्षण चाहते हैं. Read More
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)