BJP नेता कर रहा सपा की मदद?
उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के लिए प्रचार का सोमवार को अंतिम दिन है. वहीं निकाय चुनाव के अंतिम चरण की वोटिंग 11 मई को होगी, जबकि मंगलवार को निकाय चुनाव के प्रचार का अंतिम दिन होगा. इस बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने चौंकाने वाला दावा किया है. उन्होंने बताया है कि बीजेपी (BJP) नेता सपा की जीत में मदद कर रहे हैं. Read More


ओम प्रकाश राजभर के नए प्रयोग में ये नेता भी देंगे साथ?
उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के अंतिम चरण का प्रचार अभियान तेज हो चुका है. राज्य में बीजेपी (BJP) और समाजवादी पार्टी के अलावा चुनाव में बीएसपी (BSP) और कांग्रेस भी अपने दांव आजमा रहे हैं. इस बीच सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर का बयान फिर से चर्चा में बना हुआ है. हालांकि इस बार ओपी राजभर बीजेपी की मुसीबत बढ़ाते नजर आ रहे हैं. Read More


यूपी निकाय चुनाव से सतीश चंद्र मिश्रा ने क्यों बनाई दूरी?
यूपी नगर निकाय चुनाव की जंग में बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल अयोध्या पहुंचे, जहां उन्होंने अलग-अलग वार्ड में जाकर नुक्कड़ सभाएं की और जनता से बसपा के पक्ष में वोट करने की अपील की. बसपा नेता ने कहा, वो जनता से अपील करते हैं कि वो निकाय चुनाव में बसपा के समर्थन में वोट करें और पार्टी प्रत्याशियों को विजयी बनाएं. वहीं जब उनसे पूछा गया कि बसपा कितनी सीट जीत रही है तो कुछ ऐसे जवाब दिया. Read More


अखिलेश यादव ने यूपी के इस डिप्टी सीएम को बताया 'माफिया'
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव औरैया के बिधूना में सपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे, इस दौरान उन्होंने बीजेपी (BJP), सीएम योगी और दोनों डिप्टी सीएम पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश ने कहा कि सीएम से जब भी कोई सवाल पूछो तो वो तमंचे की बात करते हैं. वहीं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पर भी तीखा हमल करते हुए कहा वो किसी जमाने में चौकीदारी हुआ करते थे. Read More


क्या बच जाएगी अफजाल अंसारी की सांसदी?
लोकसभा की सदस्यता बचाने के लिए बीएसपी (BSP) के निवर्तमान सांसद अफजाल अंसारी ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है. गैंगस्टर एक्ट (Gangster Act) मामले में मिली चार साल की सजा के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपील दाखिल की गई है. हाईकोर्ट में गाजीपुर (Ghaipur) की स्पेशल एमपी-एमएलए कोर्ट के फैसले को चुनौती दी गई है. Read More