Corona Vaccination in UP: उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सिनेशन की कहानी, आंकड़ों की जुबानी, जानिए कितने करोड़ लोग लगवा चुके हैं टीका
केंद्र सरकार ने वादा किया था कि 31 दिसंबर तक वैक्सीनेशन कार्यक्रम पूरा कर लिया जाएगा. चलिए जानते हैं यूपी में अब तक कितने लोगों को वैक्सीनेशन की दोनों डोज लग चुकी हैं और कितनों को सिर्फ एक डोज लगी है.
UP Vaccination Status: कोरोना संक्रमण और ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के साथ केंद्र सरकार वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है. सरकार ने यह वादा भी किया था कि 31 दिसंबर तक वैक्सीनेशन पूरा कर लिया जाएगा. हालांकि सरकार का ये वादा पूरा नहीं हो पाया है. जिसे लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को मोदी सरकार पर तंज भी कसा था. राहुल गांधी ने ट्वीट किया था कि,“ केंद्र सरकार ने 2021 के अंत तक सभी को टीकों की दो खुराक देने का वादा किया था. आज इस साल का आखिरी दिन है. देश अब भी टीके से दूर है. एक और जुमला चकनाचूर.”
इन सबसे बीच चलिए यहां जानते हैं देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कितने लाख लोगों को अब तक पहला डोज लगा है और कितने लोग पूरी तर वैक्सीनेटेड हो चुके हैं.
उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन की स्थिति
देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण और नए वैरिएंट का खतरा बना हुआ है. इसे देखते हुए सरकार तेजी से वैक्सीनेशन कार्यक्रम को संचालित कर रही है. बता दें कि अब तक राज्य में कुल 20 करोड़ 14 लाख 50 हजार 57 लोगों का टीकाकरण किया गया है. इनमें पहली डोज लेने वालों की संख्या 12 करोड़ 80 लाख 30 हजार 367 है. वहीं पूरी तरह वैक्सीनेटेड हो चुके लोगों की संख्या 7 करोड़ 34 लाख 19 हजार 690 है.
यूपी में वैक्सीनेशन का आंकड़ा
- कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा- 20 करोड़ 14 लाख 50 हजार 57
- पहली डोज लेने वालों की संख्या- 12 करोड़ 80 लाख 30 हजार 367
- दोनों डोज ले चुके लोगों की संख्या- 7 करोड़ 34 लाख 19 हजार 690
शुक्रवार को देश में 145 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की खुराक दी गई
बता दें कि 2021 के अंतिम दिन शुक्रवार तक देश में 145 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई थी. ये जानकारी केंद्रीय संवास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने खुद दी थी. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया कि भारत ने 145 करोड़ कोविड टीकाकरण का मील का पत्थर पार कर लिया है.
ये भी पढ़ें
Stampede at Vaishno Devi Temple : वैष्णो देवी मंदिर में मची भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, कई जख्मी
Chhattisgarh News: नक्सलियों ने फिर एक युवक को उतारा मौत के घाट, जानिए क्या है वजह