UP Vaccination Update: यूपी में 15 से 18 साल तक के 43 लाख से ज्यादा बच्चों को लगी वैक्सीन, विभाग ने दी ये जानकारी
UP News: स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक 18 साल से ज़्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन की 13 करोड़ 54 लाख 55 हजार 942 पहली डोज़ दे चुके हैं.
UP Corona Cases: उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामलों में तेजी देखने को मिल रही है. स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड संक्रमण से प्रदेश में 3 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई. वहीं, पॉजिटिविटी दर 6.30 फीसदी है. पिछले 24 घंटे में 2,54,044 सैंपल की जांच की गई. अब तक 9,58,05,123 सैंपल की जांच की गई है.
अपर मुख्य सचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में अब तक 18 साल से ज़्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन की 13 करोड़ 54 लाख 55 हजार 942 पहली डोज़ दे चुके हैं. इनमें से 8 करोड़ 31 लाख 73 हजार 093 लोगों को दूसरी डोज़ दी गई. कल प्रदेश में 24 लाख 91 हजार 529 डोज़ लगाई गई. वहीं, 2 लाख 69 हजार 636 लोगों को प्रीकॉशन डोज़ लगा चुके हैं. उन्होंने आगे बताया कि 15-18 साल के बीच आने वाले 43,55,278 बच्चों ने कोविड वैक्सीन की पहली डोज़ ले ली है.
यूपी में गुरुवार को आए 14 हजार से ज्यादा मामले
यूपी में गुरुवार को कोरोना के 14 हजार 765 नए कोविड मामले दर्ज किए गए. इस दौरान संक्रमण से छह मौतें भी हुई. इसी के साथ राज्य में अब सक्रिय मामले बढ़कर 71 हजार 22 हो गए हैं. वहीं गुरुवार को राज्य में पॉजिटिविटी रेट मामूली बढ़कर 5.78 प्रतिशत हो गई, जो पिछले दिन 5.70 प्रतिशत थी.
ये भी पढ़ें :-
UP Election 2022 : समाजवादी पार्टी के दफ्तर पहुंचे चंद्रशेखर आजाद, आज सपा ऑफिस में सियासी हलचल