UP Vaccination Update: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण (Covid 19 UP) के घटते-बढ़ते मामलों के बीच टीकाकरण पर भी खासा जोर है. पूरे प्रदेश में अब तक 24 करोड़ 29 लाख 28 हजार 849 खुराक दी जा चुकी है. अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि 20 जनवरी यानी गुरुवार को यूपी में 26 लाख 12 हजार 31 खुराक दी गई है. इसमें से 3 लाख 81 हजार 642 खुराक 15-18 आयुवर्ग के किशारों को लगी है. इस आयुवर्ग में अब तक 70 लाख 92 हजार 929 किशोरों को पहली खुराक दी जा चुकी है. जो उनकी अनुमानित संख्या का 50.61 फीसदी है.
बता दें जिन भी बच्चों का जन्म 31 दिसंबर 2007 या उसके पहले हुआ वह कोविड रोधी टीकाकरण करवा सकते हैं. 15-18 साल के किशोरों को कोविड रोधी टीका- कोवैक्सीन की खुराक दी जा रही है.
6,52,551 को प्रिकॉशन डोज
उधर 18 वर्ष की आयु से ऊपर की योग्य आबादी में 14 करोड़ 22 लाख 24 हजार 331 लोग टीकों की पहली खुराक ले चुके हैं. यह अनुमानित संख्या का 96.47% है. वहीं 9 करोड़ 29 लाख 59 हजार 38 लोग वैक्सीन की दूसरी डोज भी ले चुके हैं. यह अनुमानित संख्या का 63.06% है.
प्रिकॉशन डोज की बात करें तो अब तक 6 लाख 52 हजार 551 लोगों ने यह खुराक ले ली है. पूरे प्रदेश में अब तक 24 करोड़ 29 लाख 28 हजार 849 खुराक दी जा चुकी है.
कोरोना के 16,142 नए मामले सामने आए
वहीं राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोना के 16,142 नए मामले सामने आए हैं. बताया गया कि राज्य में फिलहाल 95,866 केस एक्टिव हैं. कुल एक्टिव केस में से 93,078 लोग होम आइसोलेट हैं.
कुल एक्टिव केस में 1.5% से भी कम लोग अस्पतालों में भर्ती हैं. राज्य में बीते 24 घंटे में 17,600 मरीज डिस्चार्ज हुए जिसके कुल संक्रमण मुक्त मरीजों की संख्या 17 लाख 97 हजार 728 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक हेल्थ बुलेटिन में बताया गया कि राज्य में फिलहाल 1.97% टेस्ट पॉजिटिविटी रेट है.