Varanasi News: महाकुंभ के दौरान प्रयागराज के साथ-साथ वाराणसी में भी देश के कोने-कोने से लोग पहुंच रहे हैं. इस दौरान जनपद के शहरी क्षेत्र में पर्यटकों व श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है. इसी वजह से शहरी क्षेत्र के सभी बोर्ड की स्कूलों में ऑनलाइन क्लास के माध्यम से पठन-पाठन जारी रखने का फैसला लिया गया है. फिलहाल जिला प्रशासन की तरफ से कक्षा आठ तक ऑनलाइन क्लास चलाने का दिशा निर्देश जारी किया गया है.
वाराणसी जिला प्रशासन की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार महाकुंभ आयोजन के दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु वाराणसी पहुंच रहे हैं. इस दौरान काशी विश्वनाथ मंदिर सहित अलग-अलग धार्मिक स्थल, इसके अलावा काशी के गंगा घाट पर श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ रहा हैं. शहरी क्षेत्र से अलग-अलग स्कूलों के वाहन गुजरते हैं.
ऑनलाइन क्लास चलाने का दिया निर्देश
अब इसी को ध्यान में रखते हुए अब 8 फरवरी तक सभी बोर्ड के स्कूल जिसमें 1 से 8 तक की कक्षाओं को ऑनलाइन चलाने का दिशा निर्देश दिया गया है. इस दौरान इन कक्षाओं के बच्चों को स्कूल नहीं जाना होगा. स्कूली बच्चों को ट्रैफिक जाम और भीड़भाड़ से किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसलिए ऐसा फैसला लिया गया है.
स्कूल स्टाफ रह सकते हैं उपस्थित
जनपद वाराणसी के शहरी क्षेत्र के सभी स्कूल में कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों के लिए यह दिशा निर्देश जारी किया गया है. इसके अलावा स्कूल में मीटिंग, ट्रेनिंग सहित आवश्यक कार्य के लिए स्कूल स्टाफ उपलब्ध रह सकते हैं. महाकुंभ के दौरान शहर में बढ़ते भीड़ की वजह से स्कूली बच्चों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसलिए यह दिशा निर्देश जारी किया गया है.
यूपी में महंगी होगी शराब? Liquor Shops को लेकर योगी सरकार लेने जा रही बड़ा फैसला