UP Varanasi South Election 2022: वाराणसी दक्षिणी सीट पर 8 बार से BJP का है कब्जा, कौन भेदेगा यह अभेद्य किला? जानें भविष्यवाणी
UP Varanasi South Election 2022 Prediction: वाराणसी दक्षिण विधान सभा सीट पर 8 बार से BJP का कब्जा है. 2022 के विधानसभा चुनाव में किसका झंडा लहराएगा? जानें क्या है ज्योतिष की भविष्यवाणी?
UP Varanasi South Assembly Election 2022 Prediction: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की गढ़ कही जानें वाली वाराणसी दक्षिणी (389) विधान सभा सीट पर पिछली 8 बार से बीजेपी का झंडा बुलंद है. साल 1989 से 2012 तक लगातार सात बार बीजेपी से अकेले श्यामदेव राय चौधरी (Shyamdev Roy Chaudhari) चुनाव जीते हैं. वर्ष 2017 में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार डॉ. नीलकंठ तिवारी ने वाराणसी दक्षिणी (389) विधान सभा सीट से जीत दर्ज की. ये योगी सरकार में पर्यटन मंत्री भी हैं. यूपी विधान सभा चुनाव 2022 में वाराणसी दक्षिणी सीट से कौन जीतेगा? आइये जानें इस बारे में ज्योतिष क्या कहता है?
UP Assembly Election 2022- वाराणसी दक्षिणी (389) विधान सभा क्षेत्र ज्योतिष की नजर में
काशी के ज्योतिषाचार्य डॉ. गणेश मिश्र के मुताबिक़, वाराणसी दक्षिण विधान सभा सीट से यदि वृष, कन्या और मकर राशि के जातक प्रत्याशी बनाए जाएं, तो ये इस क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करेंगे. इसके साथ ही इन्हें इस क्षेत्र की जनता का भरपूर सपोर्ट भी मिलेगा. इस क्षेत्र का विकास भी बेहतर तरीके से होगा. ऐसे में यदि पार्टियां वाराणसी दक्षिण विधान सभा सीट से अपने उम्मीदवारों का चयन वृष, कन्या और मकर राशि के जातकों में से करें तो पार्टी हित के साथ-साथ क्षेत्र का भी हित होगा. आइये जानें कि कौन-कौन से अक्षर वाले नाम वृष, कन्या और मकर राशि के अंतर्गत आयेंगे.
- वृष :– ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो इन अक्षरों से आने वाले नाम मेष राशि में आते हैं.
- कन्या :– ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो इन अक्षरों से आने वाले नाम मेष राशि में आते हैं.
- मकर :– भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी इन अक्षरों से आने वाले नाम मेष राशि में आते हैं.
यूपी विधान सभा चुनाव 2017 में वाराणसी (दक्षिणी) विधान सभा सीट के परिणाम पर एक नजर
वर्ष 2017 में हुए यूपी विधान सभा चुनाव में वाराणसी विधान सभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार डॉ नीलकंठ तिवारी ने कुल 92560 मत पाकर जीत हासिल की. इन्होंने अपने निकटम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व सांसद डॉ. राजेश कुमार मिश्रा को 17226 मतों से हराया.
वाराणसी दक्षिण विधानसभा सीट वाराणसी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है. इस संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार एवं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सांसद हैं. उन्होंने समाजवादी पार्टी के शालिनी यादव को 479505 मतों से हराया था.
यह भी पढ़ें:-