Muzaffarnagar News: भारी बारिश से सब्जी की फसलें तबाह, मुजफ्फरनगर के किसानों को अब सरकार से मुआवजे की आस
UP News: एक पीड़ित किसान ने बताया कि 4 से 5 लाख रुपए में गोभी की फसल बोई थी, लेकिन बारिश के कारण सारी फसल नष्ट हो गई. अब हमें सरकार से मुआवजे की उम्मीद है, ताकि हमारा घर चल सके.
Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जिले में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से जहां एक तरफ जनजीवन अस्त-व्यस्त है, वहीं दूसरी तरफ सब्जी की उपज करने वाले किसानों को भी खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है. सब्जी की फसल उगाने वाले एक किसान हाजी जहीर ने बताया कि बारिश से सब्जी की लगभग सारी फसल नष्ट हो गई है, जिससे उन्हें इस बार लाखों का नुकसान झेलना पड़ रहा है. हाजी जहीर का कहना है कि गोभी, पालक, शलजम, धनिया जैसी सारी फसल बारिश की वजह से जमींदोज हो गई है. उन्होंने सरकार से सब्जी उगाने वाले किसानों को मुआवजा देने की मांग की है.
20 बीघे में लगाई थी गोभी, बारिश से सब बर्बाद
जहीर ने बताया कि वह 20 बीघा की खेती करते हैं जिसमें उन्होंने गोभी लगाई हुई थी जो नष्ट होकर जमीन पर गिर गई. बारिश की वजह से इस साल करीब 3 लाख का नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि हमारा परिवार सब्जी की फसल से ही चलता है, इस साल 5 लाख रुपये की लागत से हमने सब्जी बोई थी. दवाई, बीज, बुवाई में इतने रुपए का खर्चा आया, लेकिन बारिश के कारण हमारी सारी फसल बर्बाद हो गई है. हमारी सरकार से मांग है कि वो हमें मुआवजा दे. उन्होंने कहा कि हमारा पूरा परिवार सब्जी की खेती के भरोसे चलता है इसके अलावा कमाई का कोई जरिया नहीं है. इसके अलावा खेतों में जो मजदूर काम करते हैं उन्हें भी मजदूरी देनी होती है. हम उन्हें मजदूरी कहां से देंगे. इस बारिश से गोभी, शलगम, मिर्च, पालक सभी फसलों को बर्बाद कर दिया है.
अब हमें सरकार से मुआवजे की आस
वहीं खेत में काम करने वाली मजदूर बबली ने बताया कि यहां पर सब्जी की सभी तरह की फसल उगाई जाती है. मिर्च, तोरई, पालक आदि पर अब यहां पर गोभी की फसल उगाई जा रही है. बारिश की वजह से काफी बड़ा नुकसान हुआ है. ऐसे में मजदूरों को मजदूरी कैसे मिलेगी समझ नहीं आ रहा है. उन्होंने कहा कि फसल लगाने में 3-4 लाख रुपए का खर्चा आया है. उन्होंने कहा अब हमारी सारी उम्मीद सरकार से है, सरकार को जो देना है दे, नुकसान का कोई आकलन नहीं है.
यह भी पढ़ें:
Mulayam singh Yadav Death: मुलायम सिंह यादव के निधन पर यूपी के दिग्गज नेताओं ने दी श्रद्धाजंलि, जानिए- किसने क्या कहा?