UP Vidhan Parishad Bypolls: यूपी विधान परिषद की रिक्त सीट का उपचुनाव 29 जनवरी को होगा, निर्वाचन आयोग ने जारी किया नोटिफिकेशन
UP MLC Bypoll 2024: यूपी विधान परिषद की रिक्त सीट पर 29 जनवरी को उपचुनाव कराया जाएगा और इस चुनाव के लिए 11 जनवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी. वहीं 18 जनवरी तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे.
UP Vidhan Parishad Election 2024: उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की रिक्त सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, यूपी की रिक्त हुई एक विधान परिषद सीट पर उपचुनाव 29 जनवरी को होगा. निर्वाचन आयोग ने बीजेपी नेता डॉ दिनेश शर्मा की रिक्त विधान परिषद सीट पर उपचुनाव कराने की नोटिफिकेशन जारी किया है.
विधान परिषद की रिक्त सीट पर 29 जनवरी को उपचुनाव कराया जाएगा और इस चुनाव के लिए 11 जनवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी. वहीं 18 जनवरी तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे, नामांकन पत्रों की जांच 19 जनवरी और नाम वापसी 22 जनवरी को की जाएगी. बता दें कि पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के राज्यसभा सांसद निर्वाचित होने के बाद उनकी विधान परिषद की रिक्त हुई सीट पर अब निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव की तारीख निर्धारित की है.
पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के राज्यसभा सांसद निर्वाचित होने के बाद उनकी विधान परिषद की रिक्त हुई सीट पर अब निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव की तारीख निर्धारित की है. जानकारों के माने तो भारतीय जनता पार्टी इस सीट से दारा सिंह चौहान को प्रत्याशी बना सकती है. घोसी में हुए उपचुनाव को दारा सिंह पिछले दिनों हार गए थे, हालांकि दारा सिंह चौहान के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद से ही उनके मंत्रिमंडल में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं.
पूर्व मंत्री ने दिल्ली में भी गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है. भारतीय जनता पार्टी के सूत्रों की मानें तो बीजेपी दारा सिंह चौहान को इस सीट से प्रत्याशी बनाकर जिता सकती है और उन्हें विधान परिषद भेज सकती है. जानकारी के मुताबिक 14 जनवरी के बाद उत्तर प्रदेश में किसी भी दिन मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है, जिसमें दारा के भी नाम के शामिल होने की चर्चा है. दारा सिंह के अलावा ओमप्रकाश राजभर के भी मंत्रिमंडल में शामिल होने की चर्चा है. 14 जनवरी के बाद किसी भी दिन यह विस्तार हो सकता है जिसमें 5 से 6 नए नाम शामिल हो सकते हैं.
Gyanvapi Case: ज्ञानवापी मामले में कल आएगा फैसला, ASI ने मांगा था चार हफ्ते का समय