UP Politics: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता अरुन राजभर ने विधान परिषद चुनाव में समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार कीर्ति कोल का पर्चा खारिज होने पर तंज कसते हुए प्रतिक्रिया दी है. अरुन राजभर ने आरोप लगाया है कि सपा, आदिवासियों का अपमान करने की कोशिश कर रही थी. उन्होंने कहा कि सपा कोई चुनाव तो गंभीरता से लड़ ले. बता दें कि सपा ने विधानपरिषद चुनाव में कीर्ति कोल को प्रत्याशी बनाया था लेकिन तकनीकी कारणों से उनका पर्चा रद्द हो गया.


अरुन राजभर ने एक ट्वीट में कहा- "कोई तो चुनाव गंभीरता से लड़ लेते राजनितिक अपरिपक्वता फिर सामने आ गई एमएलसी उपचुनाव में सपा प्रत्याशी कीर्ति कोल का पर्चा खारिज. आदिवासी हितैषी होने का ढोंग रचने की जल्दबाजी में अपने प्रत्याशी की आयु देख नहीं पाए यह आदिवासियों को अपमानित करने की साजिश थी जो अब उजागर हो गई."



इसके अलावा अरुन राजभर ने ट्वीट किया- "अब सपा सुप्रीमो श्री अखिलेश यादव जी बतायें कि भाजपा की आत्‍मा श्री ओपी राजभर जी से निकलकर प्रो०रामगोपाल यादव जी में घुस गयी है क्‍या? श्री अखिलेश यादव जी किस तांत्रिक से अब प्रोफेसर साहब का झाड़फूंक करवायेंगे. यह शिष्‍टाचार मुलाकात नही है बल्कि प्राण बचाओ मुलाकात है."



उत्तर प्रदेश विधान परिषद उपचुनाव में इस वजह से रद्द हुआ पर्चा
निर्वाचन अधिकारी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश विधान परिषद के उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार कीर्ति कोल का नामांकन पत्र आयु के आधार पर खारिज कर दिया गया. इससे BJP के दो उम्मीदवारों का विधान परिषद में पहुंचने का मार्ग आसान हो गया है.


निर्वाचन अधिकारी बृजभूषण दुबे ने को बताया कि जांच के दौरान सपा उम्मीदवार का नामांकन पत्र वैध नहीं पाया गया और खारिज कर दिया गया क्योंकि उन्होंने ऊपरी सदन में जाने के लिए न्यूनतम 30 वर्ष की आयु की पात्रता पूरी नहीं की है.


उम्मीदवार ने अपने हलफनामे और चुनावी पहचान पत्र में अपनी आयु 28 वर्ष बताई है जो मानक को पूरा नहीं करती. इस घटना के बाद सोमवार को BJP उम्मीदवार के तौर पर पर्चा दाखिल करने वाले गोरखपुर की क्षेत्रीय BJP इकाई के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सैंथवार और काशी क्षेत्र की उपाध्यक्ष निर्मला पासवान के विधान परिषद जाने का मार्ग प्रशस्त हो गया है.


UP News: अखिलेश यादव के 'झाड़-फूंक' वाले बयान पर ओम प्रकाश राजभर का पलटवार, जानिए- क्या कहा?


UP MLC Election 2022: यूपी एमएलसी चुनाव में सपा उम्मीदवार कीर्ति कोल का पर्चा रद्द, जानिए वजह