UP MLC By Election Result: बीजेपी के दारा सिंह चौहान ने निर्विरोध जीत की दर्ज, ओंकारनाथ चौरसिया का नामांकन पत्र खारिज
UP Vidhan Parsiahd By Election Results: दारा सिंह चौहान योगी आदित्यनाथ सरकार के पहले कार्यकाल में मंत्री रह चुके हैं. 2022 चुनाव से पहले उन्होंने मंत्रिमंडल से इस्तीफा देकर सपा का दामन थाम लिया था.
Dara Singh Chauhan News: उत्तर प्रदेश विधान परिषद की खाली सीट पर हुए उपचुनाव ( UP Vidhan Parsiahd By Election)) में बीजेपी उम्मीदवार दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) ने जीत दर्ज की है. ओंकारनाथ चौरसिया का नामांकन पत्र खारिज होने के कारण बीजेपी प्रत्याशी अकेले मैदान में रह गए थे. विधान परिषद उपचुनाव में सपा ने प्रत्याशी नहीं उतारा था. दारा सिंह चौहान के खिलाफ खड़े हुए ओंकारनाथ चौरसिया का पर्चा त्रुटियों की वजह से खारिज कर दिया गया. पर्चा निरस्त होने के बाद अब दारा सिंह चौहान निर्विरोध विधान परिषद सदस्य निर्वाचित हो गए.
विधान परिषद उपचुनाव दारा सिंह चौहान ने जीता
बता दें कि दारा सिंह चौहान योगी आदित्यनाथ सरकार के पहले कार्यकाल में मंत्री रह चुके हैं. 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने पाला बदल लिया था. योगी मंत्रिमंडल से इस्तीफा देकर दारा सिंह चौहान साइकिल पर सवार हो गए. बतौर सपा उम्मीदवार 2022 में चौहान विधानसभा का चुनाव जीतकर फिर से विधायक बन गए. 22 हजार मतों से घोसी का चुनाव जीतकर दारा सिंह चौहान विधानसभा पहुंचे. पिछले वर्ष उन्होंने सपा और विधानसभा, दोनों से इस्तीफा देकर एक बार फिर बीजेपी का दामन थामन लिया. बीजेपी ने दारा सिंह चौहान पर भरोसा जताते हुए घोसी विधानसभा उपचुनाव का टिकट दिया. सपा की तरफ से सुधाकर सिंह मैदान में थे.
क्या अब फिर से बनेंगे योगी कैबिनेट का हिस्सा?
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मंत्रियों, विधायकों और वरिष्ठ नेताओं ने दारा सिंह चौहान के पक्ष में चुनावी रैलियां की. सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह के आगे दारा सिंह चौहान घोसी विधानसभा का उपचुनाव हार गए. हार के बाद दारा सिंह चौहान दिल्ली में आला नेताओं से मुलाकात करते देखे गए थे. 4 जनवरी को भी दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. विधान परिषद का सदस्य निर्वाचित हो जाने के बाद दारा सिंह चौहान का योगी मंत्रिमंडल में फिर से मंत्री बनना लगभग तय माना जा रहा है.