यूपी विधानसभा के सामने युवक ने खुद को लगाई आग, UP Police से था परेशान
Lucknow News: आत्मदाह करने वाला मुन्ना सहादतगंज थाना क्षेत्र का निवासी है और आत्मदाह करने वाले व्यक्ति ने आलमबाग पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मवैया चौकी पर कई बार ले जाकर पिटाई का आरोप लगाया है
UP News: लखनऊ विधानसभा के बाहर एक युवक ने आत्मदाह किया है, यहां मुन्ना विश्वकर्मा नामक व्यक्ति ने आत्मदाह किया है. गंभीर अवस्था में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. युवक सहादतगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है और सहादतगंज पुलिस पर कार्यवाई न करने का आरोप है. सहादतगंज पुलिस की लापरवाही हजरतगंज पुलिस पर भारी पड़ी है और विधानसभा के सामने पहुंचकर युवक ने खुद को आग लगा ली.
मुन्ना सहादतगंज थाना क्षेत्र का निवासी है और आत्मदाह करने वाले व्यक्ति ने आलमबाग पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मवैया चौकी पर कई बार ले जाकर पिटाई का आरोप लगाया है. जानकारी के अनुसार युवक का बंगाल टेंट हाउस के मालिक से पैसे का लेन देन चल रहा था और पैसे के लेन देन के कारण पीड़ित से टेंट हाउस के मालिक से विवाद हुआ था. विवाद के बाद पीड़ित ने आलमबाग थाने में तहरीर दी थी, पीड़ित का आरोप है कि आलमबाग पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही थी. पैसे की समस्या के कारण पीड़ित अपने बच्चे की फीस नहीं जमा कर पा रहा था, जिस कारण आज विधानसभा पहुंच कर खुद को युवक ने आग लगा ली थी.
इस पूरे मामले पर डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी ने बताया कि एक व्यक्ति विधानसभा पहुंचा था. जिसने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली थी. इसको हमने सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है. आत्मदाह करने वाले व्यक्ति की उम्र 40 साल है और इसका नाम मुन्ना बताया जा रहा है. आत्मदाह करने वाला व्यक्ति सहादतगंज थाना क्षेत्र का निवासी है और जांच की जा रही है कि युवक ने आत्मदाह जैसा कदम क्यों उठाया. वहीं पुलिस पर लगे आरोपों पर डीसीप ने कहा कि जांच के बाद पूरे मामले पर बताया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि युवक का अस्पताल में इलाज जारी है और 50 प्रतिशत वह जल चुका है.
Uttarakhand News: रामनगर में तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को उड़ाया, मां-बेटे की दर्दनाक मौत