UP Budget Session Live: यूपी विधानसभा में बजट सत्र की कार्यवाही का आज पांचवा दिन, राज्यपाल के अभिभाषण पर बोल रहे हैं सीएम योगी
Vidhan Sabha Lucknow: यूपी विधान सभा में कल बजट पेश किया गया, जिसको लेकर आज 11 बजे सदन में पांचवें दिन की कार्यवाही में इस पर चर्चा होगी. योगी सरकार ने 6.15 लाख करोड़ का बजट पेश किया.
सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर तंज करते हुए कहा कि कुछ लोगों ने उस समय वैक्सीन नहीं लगवाई और इस पर लोगों के बीच भ्रम फैला. कोई वैक्सीन बीजेपी की कैसे हो सकती है, वैक्सीन देश की है, उस पर भ्रम नहीं फैलाना चाहिए था.
सीएम योगी ने कोरोना प्रबंधन में यूपी सरकार की उपलब्धि गिनाते हुए कहा कि दिल्ली में किस तरह से यूपी और बिहार के लोगों को बाहर निकाल दिया, लेकिन कोरोना के समय एक-एक व्यक्ति हमारे लिए अहम था. हमारे पास जो संसाधन हमने उसी में काम किया.
सीएम योगी ने कहा कि 2017 में यूपी हमें बदहाल स्थिति में मिला. अगर हमें अच्छे हाल में मिलता तो हम इसे और अच्छा बनाते लेकिन जिस स्थिति में हमें मिला उसमें हमने सुधार लाने की कोशिश की. सीएम ने कहा कि हमारे डिप्टी सीएम ने ठीक ही कहा कि हमें यूपी की बदहाली पर शर्म आती थी.
सीएम योगी ने सदन में पूर्व की सपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि खबरें आती हैं कि सपा नेता अपराध करते हुए पकड़े जाते हैं. पहले की सरकारों में तहसीलें गिरवी रखने का भी मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि ट्रांसफर पोस्टिंग में दलाली होती थी.
सदन में सीएम योगी ने समाजवादी पेंशन में घोटाले का जिक्र पर अखिलेश यादव पर तंज किया. उन्होंने कहा कि पार्टी के नाम से पेंशन कौन देता है, हमने तो नहीं दिया भारतीय जनता पार्टी पेंशन. सीएम योगी ने कहा कि नेताजी ने एक बार कहा था कि पार्टी अनुशासन सीखना है तो बीजेपी कैडर से सीखा जा सकता है.
सदम नें सीएम योगी ने कहा कि पहले स्कूलों में शिक्षक ही नहीं होते थे, 2017 के बाद स्कूलों का कायाकल्प हुआ. सीएम योगी ने कहा कि हम मेजर ध्यानचंद के नाम पर बना रहे मेरठ में पहला खेल विश्वविद्यालय बना रहे हैं.
सपा की पूर्व सरकार पर तंज कसते हुए सीएम योगी ने कहा कि पिछली सरकारें श्रमिकों को समस्यों मानती थी. हम उनके साथ खड़े हुए. 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा कवर भी श्रमिकों को दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि संकट का साथी कौन, सह कोरोना काल ने बता दिया. हम सरकार के द्वार खड़े रहे.
सीएम योगी ने पहले चरण के चुनाव परिणामों को लेकर विपक्ष पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि लोग कह रहे थे, कि पहले चरण के चुनाव में हम अच्छा प्रदर्शन नहीं करेंगे, लेकिन जब परिणाम आए तो सब साफ हो गया. क्योंकि अन्नदाता जानते हैं कि उनका हित कौन कर सकता है.
सीएम योगी आदित्यनाथ आज राज्यपाल के अभिभाषण पर बोल रहे हैं. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी सदन में उपस्थित हैं. सीएम योगी, सपा सरकार और अपनी सरकार की उपब्धियों की तुलना कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि किसान, नौजवान जानते हैं कि उनका हितैषी कौन है.
सदन में सीएम योगी राज्यपाल के अभिभाषण पर सीएम योगी बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि 2017 के बाद किसी भी भर्ती प्रकिया में कोई धांधली नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद यूपी में जो सुधार होना था, वह 2017 के बाद हुआ. यूपी के लोगों के एक पहचान मिली.
यूपी विधानसभा चुनावों के शांति से संपन्न हो जाने को लेकर सीएम योगी ने कहा कि वेस्ट बंगाल से यहां चुनावों में एक दीदी आईं थी. उनके राज्य में जब चुनाव थे तो चुनावों बाद 12000 से ज्यादा घटनाएं हुईं थीं लेकिन यूपी में न तो चुनावों के दौरान न चुनावों के बाद कोई घटना हुई.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जनता जनार्दन ने हम पर भरोसा किया. प्रदेश में 37 सालों बाद कोई सरकार धमाकेदार तरीके से दोबारा आई वापस है, और अपना काम शुरू कर चुकी है.
सदन में अखिलेश यादव के बयान पर सीएम योगी ने शायराना अंदान में जवाब दिया. उन्होंने कहा कि "नजर नहीं है, नजारों की बात करते हैं, जमीं पर चांद सितारों की बात करते हैं, वो हाथ जोड़कर बस्ती को लूटने वाले, भरी सभा में सुधारों की बात करते हैं"
सदन में चर्चा के पांचवें दिन सीएम योगी राज्यपाल के अभिभाषण पर जवाब दे रहे हैं. अपने बयान की शुरुआत में सीएम योगी ने विपक्ष के लोगों का चर्चा में शामिल होने के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव को भी धन्यवाद दिया.
उत्तर प्रदेश विधानसभा में अध्यक्ष सतीश महाना ने सदन के सदस्यों को जन्मदिन की बधाई देने की शुरुआत की. आज इस क्रम में राम नरेश अग्निहोत्री का जन्मदिन मनाते हुए सदन के लोगों ने उन्हें बधाई दी.
राशन कार्ड सरेंडर के मुद्दे पर भ्रम फैलाने वाले लोगों पर किस तरह की कार्रवाई होगी, इस सवाल पर सरकार ने सदन में जवाब दिया. मंत्री ने कहा कि ऐसा कोई मामला हमारे संज्ञान में नहीं है, अगर कोई भी मामला संज्ञान में लाया जाएगा तो कार्रवाई होगी.
यूपी विधानसभा में चर्चा के पांचवें दिन एक सवाल का जवाब में संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि योगी सरकार के पिछले कार्यकाल में 4.50 लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी गई. बाकी रोजगार मेले के माध्यम से लोगों को निजी क्षेत्र में भी नौकरियां दिलाई गईं.
उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष ने किसी विधायक के फोन बजने पर कड़ी आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि जिसका भी फोन बजा है उसका फोन जमा करा लें. साथ ही उन्होंने कहा कि कोई भी सदस्य यहां फोन लेकर ना आएं, अगर लाते भी हैं तो उसे साइलेंट मोड में रखें.
उत्तर प्रदेश विधानसभा में पांचवे दिन की कार्रवाई शुरु हो चुकी है. तारांकित प्रश्नों पर इस दौरान चर्चा की जा रही है. सरकारी नौकरियों पर विपक्ष के नेता ने सवाल पूछा, जिसको लेकर मंत्री ने कहा कि सरकारी नौकरियों के लिए बोर्ड बने हुए हैं, मंत्रालय सीधा नौकरी देने में शामिल नहीं होता.
यूपी विधानसभा में बीते दिन यूपी की योगी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया. इस बजट को लेकर सुहैलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि यह बजट निराशा वाला है, इसमें आम आदमी को कुछ नहीं मिला.
उत्तर प्रदेश विधानसभा में बजट सत्र का आज पांचवां दिन है, कल पेश हुए बजट पर आज चर्चा होगी, जिसमें विपक्षी दल सरकार को घेरने की कोशिश करेंगे. आज 11 बजे से सदन की कार्यवाही शुरू होगी.
बैकग्राउंड
UP Vidhan Sabha Budget Session 2022 LIVE: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की 18वीं विधानसभा का पहला सत्र बीते 23 मई को शुरु हुआ. यह सत्र राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel) के अभिभाषण से शुरू हुआ. यूपी में दूसरी बार बीजेपी (BJP) की सरकार बनने के बाद ये पहला विधानसभा सत्र है. इस सत्र के दौरान कल यानी 26 मई को बजट पेश किया गया. यह बजट 6.15 लाख करोड़ का है. इसमें कई बड़े एलान किये गए हैं. वहीं आज इस सत्र के पांचवें दिन बजट पर चर्चा होनी है. जानकारी के मुताबिक आज सदन की कार्यवाही 11 बजे शुरू होगी.
बजट की मुख्य बातें
- बजट में मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना अन्तर्गत 650 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित की गई है.
- महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा के लिए महिला हेल्प डेस्क और जनपदों में 2,740 महिला पुलिस कर्मिकों को 10,370 महिला बीटों का आवंटन किया गया.
- शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं के लिए आगामी पांच सालों में 2 करोड़ स्मार्ट फोन/टैबलेट वितरित किये जाने का लक्ष्य.
- सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रानिक्स उद्योग नीति के अन्तर्गत 5 वर्षों में 40,000 करोड़ रूपये के निवेश और 4 लाख रोजगार सृजन का लक्ष्य.
- माध्यमिक शिक्षा में शिक्षक चयन में साक्षात्कार समाप्त कर 40,402 शिक्षकों का चयन एवं 7540 पदों का सृजन.
- चिकित्सा शिक्षा में 3000 नर्सों की नियुक्ति, और करीब 10,000 पद सृजित किये गये हैं.
किसके किनते हैं विधायक?
प्रदेश की 18वीं विधानसभा में बीजेपी के 255 विधायक हैं. इसके अलावा उसके सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) के 12 और निषाद पार्टी के छह सदस्य हैं. वहीं दूसरी ओर, विपक्ष इस बार ज्यादा मजबूत हुआ है. मुख्य विपक्षी दल सपा के 111 विधायक हैं जबकि उसके सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल के आठ और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के छह विधायक हैं. कांग्रेस और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के दो-दो के अलावा बहुजन समाज पार्टी का एक-एक विधायक है. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने विधानमंडल के बजट सत्र से पहले जोर देकर कहा कि पहले सत्र से ही सदन प्रदेश की जनता की आकांक्षाओं को पूरा करेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -