UP Election 2022: अखिलेश यादव के बयान पर मंत्री पलटू राम का पलटवार, चाचा शिवपाल के साथ आने पर कही ये बात
UP Vidhan Sabha Chunav 2022: उत्तर प्रदेश में होमगार्ड एवं सैनिक कल्याण राज्य मंत्री पलटूराम ने अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव पूरी तरह से हताश हैं.
UP Vidhan Sabha Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को देखते हुए नेता बयानबाजी में जुटे हुए हैं. तमाम नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगातार लगाए जा रहे हैं. बलरामपुर में भारतीय जनता पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश में होमगार्ड एवं सैनिक कल्याण राज्य मंत्री पलटू राम ने अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा, "अखिलेश यादव पूरी तरह से हताश हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि चाचा से फोन पर बात तक नहीं करने वाले आज साथ चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं और उनकी मांग को पूरा करने पर राजी हो गए हैं." उन्होंने इसे अखिलेश यादव के हताशा का परिणाम बताया.
अखिलेश यादव के बयान पर राज्य मंत्री पलटूराम का पलटवार
11 मुख्यमंत्रियों की रामलला के दर्शन पर पलटू राम ने कहा कि देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी भगवान राम की पूजा होती है. देश में वर्षों से लंबित राम मंदिर प्रकरण को सुप्रीम कोर्ट ने खत्म कर दिया. उन्होंने इसके लिए सुप्रीम कोर्ट का आभार जताया. राज्यमंत्री ने कहा कि अभी देश के 11 मुख्यमंत्री ही भगवान श्री रामलला के दर्शन को गए हैं लेकिन मैं तो कहता हूं कि एक समय ऐसा भी आएगा जब देश के सभी मुख्यमंत्री प्रभु श्री रामलला के दर्शन और प्रार्थना करेंगे.
आपको बता दें कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने बीजेपी के 11 मुख्यमंत्रियों की अयोध्या में भगवान रामलला के दर्शन करने पर प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने मीडिया से बातचीत में निशाना साधते हुए कहा था कि बीजेपी को जैसे-जैसे हार का डर सताएगा, वैसे-वैसे उसके नेता प्रदेश में आपको दिखाई देंगे लेकिन जनता सब जानती है.