सीएम योगी ने 'धोखा' दिया, शिवपाल पर सीएम योगी के बयान को लेकर अखिलेश यादव का पलटवार
UP Politics: विधानसभा में विपक्ष के द्वारा माता प्रसाद को नया नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने के बाद बयानबाजी तेज हो गई है. सीएम योगी ने शिवपाल को लेकर तंज कसा तो अखिलेश यादव ने भी इसका पलटवार किया है.
UP Vidhan Sabha News: उत्तर प्रदेश विधानसभा में सोमवार 29 जुलाई से मानसून सत्र शुरु हो गया है. वहीं माता प्रसाद पांडेय को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज 30 जुलाई को विधानसभा में शिवपाल सिंह यादव को नेता प्रतिपक्ष नहीं बनाए जाने पर तंज कसा. सीएम योगी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष को चयन के लिए बधाई देता हूं आखिर अपने चाचा को गच्चा दे ही दिया. गच्चा वाली बात पर अखिलेश यादव से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सीएम योगी ने दिल्ली को धोखा दिया है.
सीएम योगी के जवाब का शिवपाल यादव ने भी पलटवार किया. उन्होंने कहा कि देखिए हमको गच्चा नहीं मिला है. पांडेय जी बहुत सीनियर हैं. हम लोग समाजवादी हैं. आपकी (स्पीकर सतीश महाना) तरफ से भी हमने कहीं न कहीं कुर्सी की तरफ इशारा किया था. मेरी कुर्सियां बदलती रहीं. मैं कहना चाहता हूं तीन वर्ष मैं आपके संपर्क में रहा तो गच्चा तो आपने भी दिया. शिवपाल का इतना कहना था कि पूरे सदन में ठहाके लगने लगे. उन्होंने कहा कि जब आपने गच्चा दिया तो आप पीछे चले गए और सपा आगे चली गई. अब देख लेना 2027 में सपा फिर से आगे आएगी और आपके जो डिप्टी सीएम हैं वो आपको फिर गच्चा देंगे.
कौन है माता प्रसाद पांडेय
मानसून सत्र शुरू होने के ठीक एक दिन पहले 28 जुलाई को समाजवादी पार्टी ने नए नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय की घोषणा कर दी थी. माता प्रसाद सिद्धार्थनगर जिले के इटवा विधानसभा क्षेत्र से सातवीं बार के विधायक हैं. बता दें कि माता प्रसाद पांडेय यूपी विधानसभा में दो बार विधानसभा अध्यक्ष रह चुके है. माता प्रसाद का समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में से एक है. वो सपा सरकार में दो बार मंत्री भी रह चुके है. वहीं सात बार विधानसभा का चुनाव भी जीत चुके है. माता प्रसाद पहली बार 1980 में विधानसभा का चुनाव जीते थे.
ये भी पढ़ें: UP Assembly News: मनोज पांडेय को विधानसभा में मिली ये सीट, कभी बैठते थे अखिलेश यादव के पीछे