UP News: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले हुए राज्यसभा चुनाव के दौरान क्रॉस वोटिंग करने वाले सपा के अधिकतर विधायक विधानसभा के मॉनसून सत्र के दौरान पीछे की सीटों पर बैठे हुए दिखाई दिए. अखिलेश यादव के तुरंत पीछे बैठने वाले सपा के मुख्य सचेतक रहे मनोज पांडे तो पहले दिन विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेने ही नहीं पहुंचे. जानकारी के मुताबिक उनकी भी सीट पीछे कर दी गई है. आगे की तरफ बैठने वाले विधायक अभय सिंह और विनोद चतुर्वेदी भी पीछे बैठे दिखाई दिए.
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की सीट पर जहां अखिलेश यादव बैठते थे वहां अब नए नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय बैठे हैं. वहीं उनकी बगल की सीट पर जहां अयोध्या के अवधेश प्रसाद बैठते थे अब उनकी सीट समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव को दी गई है. वहीं सपा के पिछले मुख्य सचेतक मनोज पांडे की जगह अब सपा के नए मुख्य सचेतक कमाल अख्तर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं. हालांकि अमेठी से विधायक राकेश प्रताप सिंह, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह के बगल में बैठे दिखे थे.
पल्लवी पटेल की नहीं बदली सीट
सपा के सिंबल पर चुनाव लड़ी पल्लवी पटेल पिछले दिनों भले ही सपा से दूरी कर ली थी, पर उनकी सीट में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. वह अपनी सीट पर ही बैठी हुई दिखाई दे रही हैं. हालांकि सत्र के दो दिन पहले अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बात भी साफ कर दी थी कि वह पल्लवी की सदस्यता का विरोध करने नहीं जा रहे हैं. क्योंकि पल्लवी PDA की सदस्य हैं. आपको बता दें कि माता प्रसाद पांडेय को नेता प्रतिपक्ष बनाकर नया दांव खेल दिया है. क्योंकि अभी तक नेता प्रतिपक्ष के रेस में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव का नाम चल रहा था.
ये भी पढ़ें: 'आपने चाचा को गच्चा दिया, लेकिन हम...', अखिलेश यादव के फैसले पर सीएम योगी का तंज