UP Vidhan Sabha Viral Video: उत्तर प्रदेश में विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हुआ. सोमवार को जैसे ही सीएम योगी विधानसभा पहुंचे, तभी कई विधायक उनका पैर छूने को आतुर हो गए. इसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया. इस दौरान समाजवादी पार्टी के विधायक भी सीएम के पैर छूते नजर आए.


सीएम योगी का पैर छूने वालों में सपा के बागी विधायक भी थे. सपा के बागी विधायक अभय सिंह ने भी सीएम के पैर छुए. जब मानसून सत्र के पहले दिन सीएम योगी ने विपक्षी खेमे में नेता प्रतिपक्ष माता प्रासद पांडेय और शिवपाल सिंह यादव से मुलाकात की. इसके बाद जब वह सत्तापक्ष की ओर आ रहे थे, तभी विधायकों ने उनके पैर छुए.



सत्र शुरु होने से पहले सीएम योगी ने कही ये बात
सत्र शुरू होने से पहले सीएम ने कहा कि सभी विपक्षी दलों से कहूंगा कि वे जिन मुद्दों को लेकर सदन का ध्यान अपनी ओर करना चाहेंगे, सरकार उस पर जवाब देगी. प्रदेश की जनता से जुड़ी हुई समस्या का हल करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है, सरकार जवाब देगी. सदन की कार्रवाई अच्छे से चल सके, इसके लिए मैं सबसे अपील करूंगा कि वे सभी सकारात्मक सहयोग दें.


मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश की उभरती अर्थव्यवस्था की राह पर आगे बढ़ रहा है. पीएम मोदी के नेतृत्व में पिछले सात वर्षों में उत्तर प्रदेश ने नई ऊंचाइयों को छुआ है. मैं सभी जनप्रतिनिधियों से सदन के सुचारू संचालन में अपना योगदान देने का आग्रह करता हूं. सरकार जनता के सभी मुद्दों के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है. सरकार सत्र में उठाए गए सभी मुद्दों के प्रति जवाबदेह होगी.


अफजाल अंसारी की सजा रद्द होने पर गाजीपुर सांसद के वकील ने बताई इनसाइड स्टोरी, जानें क्या कहा?


विधानसभा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रिमंडल के चार नए मंत्रियों -- ओपी राजभर, अनिल कुमार, दारा सिंह चौहान और सुनील शर्मा का सदन में परिचय कराया.


यूपी विधानमंडल का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो गया है. 30 जुलाई को अनुपूरक बजट आएगा. सत्र हंगामेदार रहने के आसार हैं. विपक्ष ने सूखा, बाढ़, बिजली कटौती और किसानों के मुद्दे पर घेरने की तैयारी कर ली है. सरकार एक दर्जन से ज्यादा अध्यादेश पारित कराएगी.