UP News Today: उत्तर प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र के पहले दिन सत्तारूढ़ बीजेपी और विपक्षी दलों जमकर बहस हुई. सोमवार (16 दिसंबर) को पहले दिन जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने सदन में संभल और बहराइच हिंसा का मुद्दा उठाया.


सदन में कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के बयान पर सत्ता पक्ष के नेताओं ने मेज थप थपाकर उनका स्वागत और सराहना की. इस भाषण दौरान राजा भैया ने संभल हिंसा और बहराइच हिंसा के जरिये विपक्ष को घेरने की को कोशिश की और इस मुद्दे पर सरकार का पक्ष लिया. 


राजा भैया ने लिया बीजेपी का पक्ष
विधानसभा में अपने संबोधन में रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने कहा, "बहराइच में नौजवान राम गोपाल मिश्रा की निर्मम हत्या पर विपक्ष ने कुछ नहीं बोला." रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के इस बयान का सत्ता पक्ष ने जोरदार स्वागत किया और मेज थप थपाकर सराहना की. 


पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने यूपी विधानसभा शीतकालीन सत्र के पहले दिन रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के भाषण को लेकर ऐतराज जताया. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से पूछा कि किस नियम के तहत राजा भैया बोलने दिया गया.


अपने संबोधन के दौरान विधायक राजा भैया ने कहा कि हमें पहले यह जानना लेना चाहिए कि सर्वे का आदेश कोर्ट ने दिया है. उन्होंने कहा कि कोर्ट अगर किसी मंदिर के सर्वे का आदेश जारी करती है तो मैं ये नहीं समझता हूं किसी भी हिंदू यान सनातनी को कोई आपत्ति होगी. उन्होंने कहा कि हमने किसी धर्मस्थल को तोड़कर अपने धर्मस्थल नहीं बनाए हैं.


'पत्थरबाजी से बदल जाते कोर्ट के आदेश?'
राजा भैया ने कहा, "अगर न्यायालय ने किसी सर्वे का आदेश दिया है, तो उस सर्वे के आदेश को पलटने का तरीका है कि उससे बड़ी अदालत में जाएंगे. ना कि सड़क पर खड़े होकर पुलिस प्रशासन पर पत्थर बरसाये जाएं." संभल हिंसा का जिक्र करते हुए राजा भैया ने कहा कि जितने लोगों ने सदन में बोला है किसी ने पत्थरबाजी की बात नहीं बताई है. 


कुंडा विधायक ने सवाल किया कि क्या पत्थरबाजी करने से न्यायालय के आदेश बदले जाते हैं. राजा भैया ने कहा कि हिंसा में घायल पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को लेकर किसी ने कोई पीड़ा या चिंता नहीं व्यक्त की. उन्होंने कहा, "ये ठीक उसी तरह है जैसे बहराइच में राम गोपाल मिश्र की निर्मम हत्या कर दी गई, जिसकी चार महीने पहले शादी हुई थी." राजा भैया के इस बयान पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी तारीफ की. 


ये भी पढ़ें: 'बाबरनामा भी यह कहता है...' विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने संभल पर किया बड़ा दावा