UP News: पिछले दिनों दिल्ली संसद में सुरक्षा में हुई चूक को देखते हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा में सुरक्षा घेरा बड़ा करने के लिए और सुरक्षा चाक चौबंद करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष ने कमेटी बना दी है. इस कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर सुरक्षा व्यवस्था और चुस्त दुरुस्त की जाएगी.
शीतकालीन सत्र के दौरान दिल्ली संसद भवन में सुरक्षा में हुई चूक को देखते हुए उत्तर प्रदेश विधान भवन में सुरक्षा चाक चौबंद करने के लिए तैयारियां शुरू हो गई है. विधानसभा अध्यक्ष सतीश माहना की अध्यक्षता में हुई बैठक में यूपी विधानसभा के सुरक्षा उपायों पर मंथन हुआ और सतीश महाना के निर्देश पर अपर पुलिस महानिदेशक की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है. विधान भवन की सुरक्षा को और अधिक चाक चौबंद करने के लिए और विधान भवन को अवैध किला बनाने के लिए एक कमेटी बनाई गई है. कोई भी व्यक्ति अवांछित सामग्री लेकर परिसर में प्रवेश न कर सके इसके पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे.
दुरुस्त की जाएगी सुरक्षा
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सुरक्षा उपायों पर मंथन हुआ. महाना के निर्देश पर अपर पुलिस महानिदेशक रघुवीर लाल की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई है. इस कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार सुरक्षा के मानक तय करते हुए सुरक्षा पहले की अपेक्षा और चुस्त दुरुस्त की जाएगी. वहीं विधान भवन के अंदर जाने के लिए बनने वाले पास पर भी नियम सख्त हो सकते हैं तो वाहन पास के भी नियम सख्त किए जा सकते हैं. साथ ही सभी प्रवेश द्वारों और गैलरी में भी अत्यधिक सुरक्षा का के उपकरण लगाए जा सकते हैं
अपर पुलिस महानिदेशक रघुवीर लाल की अध्यक्षता में बनी कमेटी में सचिवालय प्रशासन विभाग के संयुक्त सचिव, विधानसभा के एसपी, विधान सभा के मार्शल और एसपी आर सदस्य बनाए गए हैं. कमेटी जल्द ही विधानसभा के सुरक्षा को लेकर के अपनी रिपोर्ट पेश करेगी और इसी के आधार पर विधान भवन में अत्याधुनिक सुरक्षा के इंतजाम किए जाएंगे.