UP Vidhan Sabha News: उत्तर प्रदेश विधानसभा में योगी सरकार के मंत्री आशीष पटेल (Ashish Patel) का मुद्दा जमकर उछला. सपा विधायक पल्लवी पटेल (Pallavi Patel) ने इस पर बोला. जिसके बाद सदन स्थगित हो गया. जब सदन 12.20 बजे दोपहर में फिर से शुरू हुआ तब दोबारा समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की विधायक ने यह मुद्दा उठाया. पल्लवी ने कहा कि सर ये बहुत बड़ा घोटाला है सर. इस पर स्पीकर ने उन्हें आगे बोलने से रोका. उन्होंने कहा कि देखिए पूरा देश बहुत आगे बढ़ रहा है और आप जातिवाद में फंसे हुए हैं. अराजकता से आप अपनी उपस्थिति नहीं दिखा सकते. स्पीकर ने कहा


इसके बाद सपा विधायक ने कहा कि मैं अपनी आवाज उठाना चाहती हूं. इस पर स्पीकर ने कहा कि 'No You Are Not Allowed.' सुसंगत नियमों के तहत अपनी बात रखें. इस तरह से कोई भी कुछ भी बोलेगा. मैं आपको अनुमति नहीं दे रहा है. आप अपनी सीट पर सम्मान के साथ बैठ जाएं. 


इससे पहले पल्लवी ने कहा कि सर ये बहुत बड़ा घोटाला है. जिसको मैंने उठाया है. सर मैं पीठ का सम्मान करती हूं लेकिन मुझे मेरी बात रखने दी जाए.


UP Assembly Session 2024: विधानसभा में सपा विधायकों से मिलते दिखे मंत्री ओम प्रकाश राजभर, सामने आई तस्वीर


'मैं आपको अनुमति नहीं दे रहा...'
इसके बाद स्पीकर ने कहा कि मैें आप जैसी पढ़ी लिखी महिला विधायक के खिलाफ कोई कठोर आदेश प्रस्ताव पास नहीं करना चाहता. ये मुझे अच्छा नहीं लगेगा.  इस पर पल्लवी ने कहा कि मैं बाहर चली जाऊंगी. इसके बाद स्पीकर ने कहा कि आप जाइए. मैं आपको अनुमति नहीं दे रहा है. मैं आपसे निवेदन कर रहा हूं.


सदन स्थगित होने से पहले भी सदन में इसी मुद्दे पर हंगामा हुआ था. तब भी पल्लवी पटेल, आशीष पटेल के मुद्दे पर अपनी बात रख रहीं थीं.