UP Vidhan Sabha Winter Session: 'यही सदन था जहां पहले...' यूपी विधानसभा सत्र से पहले सीएम योगी ने याद की 26 साल पुरानी घटना
UP Vidhan Sabha Winter Session के पहले दिन पत्रकारों से वार्ता करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने 26 साल पुरानी एक घटना याद की.
![UP Vidhan Sabha Winter Session: 'यही सदन था जहां पहले...' यूपी विधानसभा सत्र से पहले सीएम योगी ने याद की 26 साल पुरानी घटना UP Vidhan Sabha Winter Session CM Yogi Adityanath remembered 26 years old incident before UP Assembly session UP Vidhan Sabha Winter Session: 'यही सदन था जहां पहले...' यूपी विधानसभा सत्र से पहले सीएम योगी ने याद की 26 साल पुरानी घटना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/24/1bb127901d63f130fc52f695eaf2a7bf1700845672685487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Vidhan Sabha News: उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र के पहले दिन सीएम योगी आदित्यनाथ ने पत्रकारों से वार्ता की. इस दौरान सीएम ने यूपी विधानसभा में 26 साल पुराना वाकया याद किया. सीएम ने कहा कि यही वो सदन है जहां पहले मारपीट होती थी.
सीएम ने कहा कि बीते साढ़े छः साल से हमारी सरकार चर्चा-परिचर्चा को आगे बढ़ाने में नई सफलता हासिल की है. पिछले 6.5 सालों में कार्यवाही जिस गरिमापूर्ण तरीके से लोकतंत्र की सच्ची भावनाओं का प्रतिनिधित्व करते हुए आगे बढ़ी है, वह लोगों के लिए कौतूहल और आश्चर्य का विषय बना हआ है. क्योंकि यह वो सदन था, जहां एक बार मारपीट भी हुई थी.
उन्होंने कहा कि सद की गरिमा सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों को बनाए रखना है. सरकार सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार हैं. सभी लोग पूरी तैयार के साथ सदन में मौजूद रहेंगे. मुझे भरोसा है कि विपक्षी दलों के नेता भी सदन की कार्यवाही को चलाने में योगदान देंगे.
अनुपूरक बजट भी लाएगी सरकार
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'इस शीतकालीन सत्र में अनुपूरक बजट के साथ ही विधायी कार्य जो लंबित है वो पूरे होंगे.मेरी सभी से अपील है कि जिस गरिमापूर्ण तरीके से उत्तर प्रदेश विधानमंडल देश में वर्तमान में चर्चा में है, उस गरिमा को बनाए रखने की जिम्मेदारी केवल सत्तापक्ष की नहीं बल्कि विपक्ष की भी है.विपक्ष द्वारा उठाए जाने वाले हर प्रश्न का जवाब देने के लिए सरकार तैयार है.'
क्या है 26 साल पुराना वाकया?
बता दें 22 अक्टूबर 1997 को यूपी विधानसभा में जमकर जूते चले थे. सदस्यों ने एक दूसरे पर माइक तक फेंकी जिसमें कई लोग घायल हुए थे. जिस दिन यह हिंसा हुई उस दिन भारतीय जनता पार्टी के नेता रहे कल्याण सिंह को सदन में विश्वास मत साबित करना था.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)