Winter Session UP Vidhan Sabha: उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 15 दिसंबर यानी बुधवार से शुरू होगा. इसे लेकर विधानसभा सचिवालय ने 3 दिन का कार्यक्रम भी जारी कर दिया है. विधानसभा सत्र से पहले मंगलवार को कार्यमंत्रणा समिति की बैठक हुई. इसमे सत्र के कार्यक्रम पर विचार-विमर्श हुआ. सत्र के दौरान 16 दिसंबर को योगी सरकार अनुपूरक बजट और लेखानुदान लाएगी.


आज 10 बजे होगी सर्वदलीय बैठक


सत्र के पहले दिन विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष सुखदेव राजभर और सीडीएस बिपिन रावत एवं उनके सहयोगियों की असामायिक निधन के शोक संबंधी सूचनाएं रखी जाएंगी. सत्र शुरू होने से पहले सुबह 10 बजे विधानसभा अध्यक्ष ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है. इसमे सभी दलों के विधानमंडल दल के नेताओं को बुलाया गया है. इसके बाद 11 बजे से सदन की कार्रवाई शुरू होगी. आज की कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित, उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, नेता विरोधी दल रामगोविन्द चौधरी, बहुजन समाज पार्टी के नेता उमाशंकर सिंह समेत अन्य सदस्य शामिल हुए.


कल योगी सरकार लाएगी अनुपूरक बजट
सत्र के दूसरे दिन 16 दिसम्बर को सुबह 11 बजे योगी सरकार अनुपूरक बजट लाएगी. बजट प्रस्तुत करने के बाद प्रश्न लिये जायेंगे. 16 दिसंबर को शात्म 04.30 बजे विधान सभा के सभी सदस्यों का ग्रुप फोटो होगा. सत्र के तीसरे दिन 17 दिसम्बर को सदन में अनुपूरक मांगों पर चर्चा होगी और बजट पास कराया जाएगा. इस बार के अनुपूरक बजट में कुछ घोषणाएं भी हो सकती हैं. सरकार को जिस जगह लगता है कि संकल्प पत्र के हिसाब से कोई गुंजाइश रह गयी है उसके लिए विशेष प्रावधान हो सकता है. इसके अलावा इस बजट में सभी वर्गों को साधने की कोशिश होगी. यानी कुल मिलाकर आगामी चुनाव के मद्देनजर जनता को सौगात मिलना लगभग तय है. वहीं विपक्षी सरकार को घेरने के लिए अपनी रणनीति बनाकर तैयार बैठे हैं.


यह भी पढ़ें:


UPSSSC JE Admit Cards 2021: यूपीएसएसएससी ने जारी किए JE और Deputy Architect परीक्षा 2021 के एडमिट कार्ड, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड


UP Election 2022: UP में बीजेपी के 'संकल्प पत्र अभियान' की आज से शुरूआत, पार्टी ने किया ये बड़ा दावा