'जय श्रीराम' पर बवाल, सपा ने विधानसभा में काटा हंगामा, लगाया आरोप- अखिलेश को मरवाना चाहती है बीजेपी सरकार
कन्नौज में अखिलेश यादव की सभा में 'जय श्रीराम' का नारा लगाने लगाने वाले मामले ने तूल पकड़ ली है। इसे लेकर सोमवार को विधानसभा में सपा के विधायकों ने जमकर हंगामा किया। सपा ने आरोप लगाया कि अखिलेश को मरवाना चाहती है बीजेपी सरकार
लखनऊ, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश में विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। छुट्टी के बाद सोमवार को शुरू हुई विधानसभा की कार्यवाही भी हंगामेदार रही। समाजवादी पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की सुरक्षा के मुद्दे पर विधानसभा में जमकर हंगामा किया। जिसक वजह से विधानसभा की कार्यवाही को स्थगित भी करना पड़ गया। दरअसल, ये पूरा हंगामा कन्नौज में शनिवार को अखिलेश यादव के सामने युवक द्वारा जय श्रीराम का नारा लगाए जाने की वजह से हुआ। इस मु्द्दे को लेकर सपा सड़क से लेकर विधानसभा तक में बीजेपी पर हमलावर है।
सरकार से अखिलेश यादव को जान का खतरा, सपा का आरोप
सोमवार को कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के नेता रामगोविंद चौधरी ने अखिलेश यादव की सुरक्षा का मुद्दा उठाया। जब विधानसभा अध्यक्ष ह्रदय नारायण दीक्षित ने इसपर विचार करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर प्रश्नकाल के बाद बात होगी। लेकिन सपा विधायक इसके लिए तैयार नहीं हुए और उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। सपा के विधायकों ने बीजेपी सरकार से अखिलेश यादव की जान को खतरा बताते हुए जमकर हंगामा किया।
बीजेपी अखिलेश को मारने का षड्यंत्र रच रही: रामगोविंद चौधरी
नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार अखिलेश यादव को जान से मरवाना चाहती है। उन्होंने कहा कि अखिलेश जी की लोकप्रियता बढ़ रही है, इसलिए बीजेपी उनको मारने का षड्यंत्र रच रही है। इसके बाद अखिलेश यादव की सुरक्षा को लेकर विधानसभा अध्यक्ष को पत्र भी सौंपा गया।
अखिलेश की सभा में जय श्री राम का नारा लगाने वाला मामला उठा
नेता प्रतिपक्ष ने बीजेपी का घेराव करते हुए कहा कि बीजेपी कार्यकर्त्ता सपा के कार्यक्रमों और बैठकों में आक्रमक रुख अपना रहे है। इससे सपा नेताओं को जानमाल का खतरा हो रहा है। कन्नौज में अखिलेश यादव के कार्यक्रम में युवक ने नारेबाजी की। पिछले दिनों सपा प्रदेश कार्यालय में LIU का इस्पेक्टर देखा गया। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि कन्नौज कांड की विधिवत जांच हो। विधानसभा में नेता विरोधीदल रामगोविंद चौधरी ने आगे कहा कि हम जय श्री राम, कृष्ण, हनुमान, शिव के समर्थक हैं। हम सनातन धर्म को मानने वाले हैं। हमारे लिए राम आराध्य है, लेकिन भाजपा के लिए वोट बैंक हैं।
VIDEO: युवक के 'जय श्रीराम' के नारे से भड़के अखिलेश यादव, पुलिस अफसर से बोले- तुम्हारे रहते कैसे हो गयाअखिलेश की सुरक्षा को गंभीर खतरा: अहमद हसन
वहीं, सपा नेता अहमद हसन ने कहा कि जब से बीजेपी आई है, प्रदेश में जंगल राज हो गया है। हर तरफ अराजकता का माहौल है। दमन और चरित्रहनन की नीति चल रही है। 15 फरवरी को कन्नौज में सपा कार्यालय की मीटिंग में बीजेपी के आदमी ने साजिश के तहत उसको डिस्टर्ब किया। भाजपा सरकार के लोग इसमें शामिल थे। उस आदमी की जानकारी जुटाएंगे, तो सच्चाई सामने आएगी कि उसका कनेक्शन किससे था। अखिलेश जी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में LIU का आदमी मीडिया प्रतिनिधि बनकर शामिल हुआ। उन्होंने कहा कि अखिलेश देश के अकेले नेता है, जो बीजेपी का सफाया कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अखिलेश जी की NSG हटा दी गई। अखिलेश जी की सुरक्षा को गंभीर खतरा है।
बीजेपी के लोग फोन कर अखिलेश को दे रहे धमकी: उदयवीर सिंह
उदयवीर सिंह ने कहा कि भाजपा के लोग फोन पर धमकी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिसने अखिलेश जी की सभा में हंगामा किया, उसको सरकार के सलाहकार, सांसद अपने वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट से समर्थन कर रहे हैं। अगर इस मामले में कार्रवाई नहीं हुई तो साफ़ है कि मुख्यमंत्री के इशारे पर ये सब हो रहा है।
पूर्व मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर सरकार गंभीर: दिनेश शर्मा
सपा द्वारा अखिलेश की सुरक्षा का मुद्दा उठाने के बाद डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि सरकार पूर्व मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर गंभीर है।
अखिलेश को कैसी सुरक्षा चाहिए: सुरेश खन्ना
वहीं, विधानसभा में मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि अखिलेश जिनको Z प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिली है। इस सुरक्षा में 182 सुरक्षाकर्मी होते हैं। जिसमें एक अपर पुलिस अधीक्षक, एक CO, छह निरीक्षक, 14 उप निरीक्षक, 14 मुख्य आरक्षी, कोबरा कमांडो समेत अन्य सुरक्षा कर्मी शामिल हैं। Z प्लस में 56 लोग होते है, लेकिन जब से अखिलेश पूर्व मुख्यमंत्री हुए उनके पास 182 लोग हैं। लेकिन कभी उनके सुरक्षाकर्मी कम नहीं हुए।
कन्नौज की घटना पर भी दिया बयान
कन्नौज की घटना एक छोटी सी घटना थी और उस व्यक्ति को हिरासत में भी लिया गया, फिर सपाइयों ने डेढ़ घंटे हाउस को बाधित किया। बहुत सी मीटिंग में बहुत सी ऐसी घटनाएं होती हैं। उन्होंने ये भी स्पष्ट रूप से कहा कि वो युवक किसी भी पार्टी का नहीं है। उन्होंने कहा कि अखिलेश की सुरक्षा में 182 सुरक्षाकर्मी लगे हैं, अब वो कैसी सुरक्षा चाहते हैं। खतरा तो समाजवादी पार्टी से पूरे समाज को है। अखिलेश यादव पूर्व मुख्यमंत्री हैं, सम्मानित संवैधानिक पद पर रहे हैं। खुद युवक को पकड़वाया और पिटवाया। अगर अखिलेश जी के मोबाइल पर कोई कॉल आया, मैसेज आया तो हम जांच करा लेंगे, आवश्यक कार्रवाई करेंगे।
यह भी पढ़ें:
UP Board: पेपर पढ़ने के लिए मिलेगा 15 मिनट, CCTV से लेकर कोडिंग वाली कॉपियों तक...इस बार नकलची हो जाएं सावधान रेलवे में पहली बार किसी ट्रेन में भगवान के लिए सीट आरक्षित, भड़के ओवैसी; जानिए पूरा मामला