लोकसभा चुनाव का घाव भरने के लिए यूपी में BJP का बड़ा दांव, सपा की बढ़ी टेंशन?
UP By Election News: यूपी में 10 सीटों पर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने है. इसके लिए बीजेपी ने अब तैयारियां भी शुरु कर दी है. पार्टी ने हर विधानसभा को एक क्लस्टर बनाया है.
UP Vidhansabah BY Election News: लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तर प्रदेश के 10 विधायकों के सांसद बनने के बाद खाली हुई सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं. इन सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा में तैयारियों का दौर शुरू कर दिया है. दो दिनों पहले भाजपा ने मंत्रियों की ड्यूटी लगाई है. इसके बाद अब पदाधिकारियों का भी चयन हो गया है कि किस पदाधिकारी को किस क्षेत्र में जाना है. इसकी तैयारी भाजपा ने सुनिश्चित कर ली है.
भारतीय जनता पार्टी अपने मंत्रियों और पदाधिकारियों को 4 जुलाई से अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में भेजने की तैयारी कर ली है. 4 जुलाई से संबंधित विधानसभा में मंत्री और पदाधिकारी अपने-अपने संबंधित विधानसभा क्षेत्र में जाएंगे और वहां एक-एक हफ्ते रहकर रिपोर्ट लेंगे इस और इसके बाद मंत्री और पदाधिकारी अपनी रिपोर्ट को प्रदेश मुख्यालय पर सौंपेंगे जिस आधार पर पार्टी रणनीति तैयार करेगी. इसी रिपोर्ट के आधार पर भाजपा इन विधानसभा सीटों पर इस बार टिकट बांटने जा रही है.
हर विधानसभा को बनाया गया एक क्लस्टर
जानकारी के मुताबिक पार्टी में हर विधानसभा को एक क्लस्टर के रूप में बनाया है. इस क्लस्टर में दो से तीन मंत्रियों के साथ 1से 2 भाजपा पदाधिकारियों को लगाया गया है. यह पदाधिकारी और मंत्री पूरी विधानसभा में घूम कर वहां की सोशल इंजीनियरिंग को समझेंगे. एक हफ्ता वहां निवास कर वहां के महत्वपूर्ण लोगों से बात करेंगे और विधानसभा स्तर से लेकर बूथ स्तर तक का संगठन के ढांचे को समझेंगे. जिस स्तर पर भी संगठन कमजोर होगा. उसकी रिपोर्ट प्रदेश मुख्यालय को देंगे. इसके अलावा किस विधानसभा से किस जाति के नेता को लगाया जाए.किसका ज्यादा प्रभाव रहेगा. यह सोशल इंजीनियरिंग भी समझ कर प्रदेश मुख्यालय को इस बात से अवगत कराएंगे.
मंत्रियों के अलावा इनको मिली जिम्मेदारी
इन विधानसभा सीटों पर भाजपा ने जिन पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी है. उसमें कानपुर की सीसानऊ सीट पर पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मानवेंद्र सिंह को लगाया गया है. अंबेडकर नगर की कटेहरी विधानसभा सीट पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह को लगाया गया है. अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर एमएलसी अवनीश सिंह को लगाया गया है. मझवा विधानसभा सीट पर विधायक भूपेश चौबे को लगाया गया है. ऐसे ही अन्य सीटों पर भी मंत्रियों के अलावा पार्टी पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां दी गई हैं.
ये भी पढ़ें: Raid In Udham Singh Nagar: उधम सिंह नगर में 70 हजार रिश्वत लेते आबकारी अधिकारी गिरफ्तार, विजिलेंस टीम ने की कार्रवाई