UP Violence: प्रदर्शन के तरीके और पत्थरबाजी के सवाल पर भड़के तौकीर रजा, जुबान संभाल कर बात करने की दी धमकी
मौलाना तौकीर रजा (Tauqeer Raza) एक बार फिर से चर्चा में हैं. उनसे प्रदर्शन के तरीके और पत्थरबाजी पर सवाल किया गया तो वे भड़क गए और जुबान संभाल कर बात करने की धमकी देने लगे.
Bareilly News: आइएमसी (IMC) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा (Tauqeer Raza) ने एक बार फिर से अपने धरने प्रदर्शन को टाल दिया है. अब यह धरना प्रदर्शन शुक्रवार नहीं बल्कि रविवार को होगा. उनका कहना है कि प्रशासन ने उन्हें रविवार के प्रदर्शन की परमिशन दी है. वहीं जब उनसे पूछा गया कि धरने प्रदर्शन में कितने लोग होंगे तो उन्होंने कहा इसके बारे में अभी बता पाना बहुत मुश्किल है. हो सकता है कि धरने प्रदर्शन में 5 लाख लोग तक आ सकते हैं या फिर दो ढाई हजार लोग ही धरने में मौजूद रहेंगे.
लगाया ये आरोप
तौकीर रजा ने कहा कि शुक्रवार यानी कि जुमे का दिन को लेकर देशभर में काफी दहशत का माहौल है. पुलिस प्रशासन को लगता है कि जुमे के दिन ही यह लोग इकट्ठे हो सकते हैं, लेकिन मैं बताना चाहूंगा ऐसा नहीं है. जुमे के दिन ही नहीं बल्कि पैगंबर की शान में हम लोग किसी भी दिन एकत्रित हो सकते हैं. इसलिए पुलिस प्रशासन के बार-बार दबाव डालने, मस्जिदों में जाकर उलेमाओं को धमकाने, उन पर मुकदमे लिखने और बुलडोजर चलाने की धमकी देने के बाद हमने यह फैसला किया है कि अब यह प्रदर्शन रविवार को होगा.
भड़क गए मौलाना
वहीं जब मौलाना तौकीर रजा से सवाल किया कि क्या धरना प्रदर्शन स्थगित नहीं किया जा सकता? क्या प्रदर्शन करने का यही तरीका है कि बमबारी और पत्थरबाजी की जाए? जिस पर मौलाना तौकीर रजा भड़क गए और उनको धमकी देने लगे कि जबान संभाल कर बात करो. उन्होंने कहा कि देशभर में जो दंगे फसाद हुए हैं, उनके लिए मुसलमान जिम्मेदार नहीं है बल्कि पुलिस जिम्मेदार है. जो पत्थरबाजी और बमबारी हुई है, वह मुसलमानों ने नहीं बल्कि पुलिस ने की है. उनका कहना है कि उन्हें आजादी चाहिए देश में जो नफरत का माहौल है उस नफरत के माहौल से आजादी चाहिए. उसी की लड़ाई के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.
क्या राहुल गांधी को बेवजह परेशान किया जा रहा है? केशव प्रसाद मौर्य ने दिया ये जवाब
पीएम से कही ये बात
मौलाना तौकीर का कहना है कि वह चाहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी चुप्पी तोड़े और नूपुर शर्मा के दिए हुए बयान पर अपना बयान जारी करें. उन्होंने कहा कि जब देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं तो क्या नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी नहीं होनी चाहिए. फिलहाल मौलाना तौकीर रजा आजादी चाहते हैं और इसीलिए धरना प्रदर्शन रविवार को करेंगे. हालांकि मौलाना तौकीर रजा के धरने प्रदर्शन से पुलिस प्रशासन में चिंता बढ़ी हुई है.
बरेली में हाई अलर्ट
बरेली हाई अलर्ट पर है और यहां पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. बरेली में बड़ी संख्या में पीएसी और आरएएफ को लगाया गया है. इसके अलावा पुलिस प्रशासन लगातार फ्लैग मार्च पैदल गस्त और ड्रोन कैमरे से निगरानी कर रहा है. उन सभी संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है जो मुस्लिम बहुल इलाके हैं. वहां पर ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है कि वहां किसी प्रकार के एक पत्थर तो नहीं रखे हुए हैं.
ये भी पढ़ें-