UP Latest News: सपा प्रमुख अखिलेश यादव के हिंदू आस्था पर बयान के बाद अयोध्या के संत समाज नाराज हैं तो वहीं विश्व हिंदू परिषद ने भी सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कल अयोध्या में अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था ''एक पीपल के पेड़ के नीचे लाल झंडा लगा दो और पत्थर रखकर उसपर सिंदूर लगा दो तो वह मंदिर बन जाता है''. इसको लेकर अयोध्या के संत समाज ने तो नाराजगी व्यक्त की ही थी विहिप ने भी सपा सुप्रीमो पर हमला बोला है.


'चौरासी कोस की परिक्रमा कर रहे राम भक्तों को जबरन जेल में ठूंसा गया'


विश्व हिंदू परिषद ने कहा कि अयोध्या की रामलीला का पैसा सैफई महोत्सव पर खर्च करने वाले अखिलेश से और कोई उम्मीद नहीं की जा सकती साथ ही विहिप के प्रांतीय मीडिया प्रभारी ने कहा ''राम भक्तों पर पिता ने गोलियां चलवाई और पुत्र ने रामलला के कार्य में व्यवधान उत्पन्न किया''. मंदिर निर्माण के लिए आ रहे पत्थरों के आपूर्ति पर प्रतिबंध लगाया गया तो चौरासी कोस की परिक्रमा कर रहे राम भक्तों को जबरन जेल में ठूंस दिया गया.


विहिप के प्रांतीय मीडिया प्रभारी ने कहा कि सनातन धर्म में पीपल का बड़ा महत्व है. पीपल में कृष्ण, विष्णुजी समेत 33 कोटि देवी देवता निवास करते हैं. विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय मीडिया प्रभारी ने कहा कि समाजवादी पार्टी और उनके सुप्रीमो की श्रद्धा वोट बैंक में हो सकती है लेकिन हमारी श्रद्धा पीपल, भगवा, मूर्तियों में है. हमलावर होते हुए उन्होंने कहा कि वह पाखंड कर सकते हैं क्योंकि उन्हें वोट लेना है. भारत का सवा सौ करोड़ हिंदू समाज आस्था में विश्वास रखता है.


सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की मंशा है कि तुष्टीकरण की राजनीति हम करेंगे और हमारा वोट बैंक मजबूत होगा लेकिन अब यह होने वाला नहीं है. भारत जाग चुका है और साथ ही मुस्लिम समाज भी जाग रहा है इसी का परिणाम है उत्तर प्रदेश की सरकार में उनको स्थान नहीं मिला. 


विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने अखिलेश पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि 84 कोसी परिक्रमा के दरमियान संत समाज को जेल में डाल दिया. इनको आध्यात्म और धार्मिक मान्यताओं के बारे में नहीं पता है भगवान विष्णु, श्रीकृष्ण समेत 33 कोटि देवी देवता पीपल के वृक्ष में वास करते हैं.


इसे भी पढ़ें:


Uttar Pradesh: यूपी में 10 लाख करोड़ का निवेश लाने की कवायद में जुटे सीएम, ये है योगी सरकार का प्लान


Firozabad News: फिरोजाबाद में मामूली विवाद में पड़ोसी ने महिला को मारी गोली, ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया