Varanasi News: यूपी (UP) के वाराणसी (Varanasi) शहर को शिव नगरी कहा जाता है. अगर आप आने वाले दिनों में काशी नगरी घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है. दरअसल काशी की सैर पर जाने वाले यात्रियों को बहुत जल्द डिजिटल पास की सुविधा मिलने वाली है. जिससे उन्हें यात्रा करने में कोई परेशानी नहीं आएगी. खास बात ये है कि इस पास से आप एक नहीं बल्कि 8 जगहों पर घूमना-फिरना कर सकते हैं. चलिए जानते हैं इसकी पूरी डिटेल...
डिजिटल पास से इन 8 जगहों की करें सैर
केवी धामो में काशी विश्वनाथ मंदिर
नमो घटो
धमेखा स्तूप
सारनाथ लाइट एंड साउंड शो
दीन दयाल उपाध्याय व्यापार सुविधा केंद्र का संग्रहालय
रामनगर किला
गंगा क्रूज
मैदागिन, बेनियाबाग, गोदोवलिया के पार्किंग स्थल
UP Politics: पीएफआई बैन पर बसपा सुप्रीमो मायावती की आई प्रतिक्रिया, संघ का नाम लेकर कही ये बात
टिकट क्यूआर कोड फॉर्म में होगी उपलब्ध
दरअसल, इस डिजिटल पास से आप कई जगहों की सैर कर पाएंगे. इसके अलावा पर्यटक अपने पैकेज को कस्टमाइज भी कर सकते हैं और ऐसा करने पर उन्हें डिस्काउंट भी दिया जाएगा. ये टिकट यात्रियों को टिकट क्यूआर कोड फॉर्म में उपलब्ध कराया जाएगा. जिसमें बाद में इसमें होटल और रेलवे जैसी अन्य सेवाओं को भी जोड़ा जाएगा. बता दें कि टेस्टिंग के बाद ये सिंगल टिकट दुनिया भर के पर्यटकों के लिए उपलब्ध होगी.
वाराणसी में इन जगहों की करें सैर
बता दें कि यूपी की वाराणसी शहर बहुत ही खूबसूरत है. यहां घाट और गंगा आरती पर्यटकों को काफी आकर्षित करते हैं. यही वजह है कि हर साल यहां देश के साथ विदेशों से भी हजारों सैलानी पहुंचते हैं. अगर आप भी काशी की सैर करने जा रहे हैं तो यहां गंगा नदी, दशाश्वमेध घाट, अस्सी घाट, मणिकर्णिका घाट, धमेक स्तूप, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, रुचिका आर्ट गैलरी, श्री दुर्गा मंदिर जैसी जगहों पर जरूर घूमें, नहीं तो आपकी यात्रा अधूरी रह जाएगी.
UP News: मुलायम सिंह के गढ़ मैनपुरी में सपा दफ्तर पर चला बुलडोजर, पार्टी कार्यकर्ताओं में मची हलचल