UP Weather Update: दिसंबर का महीना आने से पहले उत्तर प्रदेश में सर्दी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है. सुबह के समय कोहरे के साथ सर्दी भी बढ़ गई है तो वहीं दिन के समय में भी अब लोगों को सिहरन महसूस हो रही है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में सुबह और शाम को घना कोहरे होने का अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही पारा और गिर सकता है. 


मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अगले तीन दिनों तक कई जिलों में सुबह और शाम के समय में घना कोहरा छाए रहने की संभावना बनी हुई है. ऐसे में दिसंबर महीने की शुरुआत कोहरे की सफेद चादर में लिपटी होगी. अगले 24 घंटों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है. जिसके बाद सर्दी में और इजाफा देखने को मिलेगा. 


इन जिलों में घने कोहरे का अलर्ट
यूपी में नोएडा, गाजियाबाद, बागपत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, मुरादाबाद, सँभल, रामपु, बरेली, बदायूं, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, कन्नौज, कानपुर, हरदोई, शाहजहांपुर, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया और संत कबीर नगर में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. 


सर्दी के साथ हवा में प्रदूषण भी बढ़ा
वहीं सर्दी के साथ हवा में प्रदूषण ने भी लोगों की सांसें थाम दी है. प्रदेश में लगातार वायु की गुणवत्ता ख़राब चल रही है. दिल्ली से सटे जिलों में तो स्थिति और भी गंभीर है. तो वहीं  लखनऊ जैसे बड़े शहरों में भी हवा में प्रदूषण की मात्रा बढ़ी हुई है. राजधानी लखनऊ में सोमवार सुबह हवा की गुणवत्ता सूचकांक 200 से ऊपर रहा. वहीं लालबाग और तालकटोरा में एक्यूआई लेवल 279 और 293 तक रहा, जो ख़राब हवा की कैटेगरी में आता है. बता दें कि स्वच्छ हवा के लिए एक्यूआई लेवल 0 से 50 के बीच होता है.